
Ind Vs Aus ODI Series: टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीराज में झटका, बदला गया टीम का कप्तान
AajTak
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज 17 मार्च से शुरू हो रही है. टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 से जीत दर्ज की है, वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को झटका लगा है. पैट कमिंस वनडे टीम के लिए भी भारत नहीं आएंगे.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज़ खत्म हो गई है और अब वनडे सीरीज़ खेली जानी है. स्टीव स्मिथ इस सप्ताह के अंत में शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए कप्तानी की बागडोर बरकरार रखेंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पुष्टि की है कि पैट कमिंस भारत नहीं लौटेंगे.
पैट कमिंस ने अपनी मां मारिया की देखभाल के लिए दिल्ली में दूसरे टेस्ट के बाद दौरा छोड़ दिया था. उनकी मां का पिछले सप्ताह स्तन कैंसर से निधन हो गया, जब अहमदाबाद में फाइनल मैच खेला जा रहा था. कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने कहा, 'पैट वापस नहीं आएंगे, हमारे विचार पैट और उनके परिवार के साथ हैं. वह कठिन हालात से गुज़र रहे हैं.'
Pat Cummins won’t return to India for the ODI leg of the tour #INDvAUS
इसका मतलब है कि स्मिथ सीरीज के अंतिम दो मैचों में टेस्ट टीम का नेतृत्व करने के बाद कप्तान के रूप में बने रहेंगे. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चौथा मैच ड्रॉ रहा, जिससे टीम इंडिया 2-1 से सीरीज जीत गई.
कमिंस ने पिछले साल एरॉन फिंच के संन्यास के बाद वनडे की कमान संभाली थी, लेकिन उन्होंने अब तक केवल दो मैचों में टीम का नेतृत्व किया है. शुक्रवार से मुंबई में शुरू होने वाली वनडे सीरीज का महत्व और बढ़ गया है क्योंकि यह उसी देश में खेली जाएगी जहां इस साल के आखिर में वनडे विश्व कप खेला जाएगा.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज पहला मैच- 17 मार्च, शुक्रवार, मुंबई दूसरा मैच- 19 मार्च, रविवार, विशाखापत्तनम तीसरा मैच- 22 मार्च, बुधवार, चेन्नई

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












