
Impact Player Rule Explainer: IPL के अगले सीजन में आ रहा 'इम्पैक्ट प्लेयर' नियम, जानें इसकी खासियत
AajTak
आईपीएल के अगले सीजन में इम्पैक्ट प्लेयर का रोल काफी अहम रहने वाला है. 'इम्पैक्ट प्लेयर' नियम के चलते आईपीए मुकाबले के और रोमांचक होने की उम्मीद की जा रही है. हाल ही में हुए सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में बीसीसीआई की ओर से 'इम्पैक्ट प्लेयर' नियम को सफलतापूर्वक आजमाया गया था.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इसी कड़ी में आईपीएल 2023 के लिए 'इम्पैक्ट प्लेयर' नियम के इस्तेमाल की इजाजत दी गई है. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी. हाल ही में हुए सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में बीसीसीआई की ओर से इस नियम को सफलतापूर्वक आजमाया गया था.
क्या है 'इम्पैक्टर प्लेयर' नियम?
'इम्पैक्ट प्लेयर' नियम के मुताबिक आईपीएल के किसी मुकाबले में भाग ले रही दोनों ही टीमों को पहली गेंद फेंके जाने से पहले प्लेइंग इलेवन के अलावा चार-चार सब्स्टीट्यूट प्लेयर का का नाम भी देना होगा. दोनों टीमें की तरफ से इन्हीं चार प्लेयर्स में किसी एक को पारी के 14वें ओवर की समाप्ति से पहले इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में लाया जा सकता है.
इम्पैक्ट प्लेयर (सबस्टीट्यूट प्लेयर) किसी भी अन्य क्रिकेटर की तरह बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर सकेगा. यानी कि वह बॉलिंग में चार ओवर भी डाल सकता है. इम्पैक्ट प्लेयर के खेल में आने के बाद जो खिलाड़ी बाहर होगा उसका उपयोग पूरे मैच में नहीं किया जा सकेगा. ओवर खत्म होने, विकेट गिरने या प्लेयर के घायल होने जैसी घटनाओं के दौरान ही इम्पैक्ट प्लेयर को मैदान पर उतारा जा सकता है.
मैच छोटा होने पर इस नियम का क्या होगा?
खराब मौसम या अन्य परिस्थितियों के चलते मैच छोटा होने पर यह नियम थोड़ा जटिल हो जाता है. यदि मैच को 10-10 ओवर का कर दिया जाता है तो इम्पैक्ट प्लेयर खेल में नहीं आएगा. यदि मुकाबला 10 ओवर से अधिक का हुआ तो इम्पैक्ट प्लेयर मैच के नियमों के अनुसार आएगा.

Gautam Gambhir Visit Maa Baglamukhi Temple Nalkheda: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर आगर-मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे. न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में होने वाले निर्णायक मुकाबले से पहले गंभीर का यह दौरा 'विजय' और 'आस्था' के संगम के रूप में देखा जा रहा है.












