
IGNOU Dec TEE 2022 Datesheet: इग्नू ने जारी की दिसंबर टर्म एंड एग्जाम की डेटशीट, यहां देखें
AajTak
IGNOU Dec TEE 2022 परीक्षा 02 दिसंबर से शुरू होने वाली है. दिसंबर टीईई के लिए रजिस्टर्ड उम्मीदवार 31 अक्टूबर तक अपने असाइनमेंट, फाइनल प्रोजेक्ट, रीसर्च, फील्ड वर्क जर्नल और इंटर्नशिप रिपोर्ट जमा कर सकते हैं. एग्जाम की पूरी डेटशीट नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
IGNOU December TEE 2022 Datesheet: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने दिसंबर टर्म-एंड परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर दी है. इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस जारी किया गया है जिसमें IGNOU ने कहा है कि Dec TEE 2022 परीक्षा के फॉर्म ऑनलाइन जमा करने के लिए पोर्टल तय डेट पर खोला जाएगा. नोटिस में यह भी कहा गया है कि जारी डेटशीट टेंटेटिव है जिसका मतलब है कि इसमें बदलाव भी हो सकता है.
IGNOU Dec TEE 2022 परीक्षा 02 दिसंबर से शुरू होने वाली है. दिसंबर टीईई के लिए रजिस्टर्ड उम्मीदवार 31 अक्टूबर तक अपने असाइनमेंट, फाइनल प्रोजेक्ट, रीसर्च, फील्ड वर्क जर्नल और इंटर्नशिप रिपोर्ट जमा कर सकते हैं. इग्नू दिसंबर टीईई असाइनमेंट आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in के माध्यम से जमा किया जा सकता है.
जो उम्मीदवार दिसंबर टर्म एंड एग्जाम में शामिल होने जा रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर विजिट कर एग्जाम का पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं. कैंडिडेट्स शेड्यूल का एक प्रिंट आउट अपने पास भी रख लें. शेड्यूल में यह भी बताया गया है कि किन कोर्सेज़ के लिए एग्जाम OMR शीट आधारित होंगे. किसी भी अन्य अपडेट के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.
डेटशीट अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

Mangal Aditya Rajyog 2026:वैदिक ज्योतिष में मंगल और सूर्य की युति को अत्यंत प्रभावशाली माना जाता है. सूर्य आत्मा, नेतृत्व, सत्ता और आत्मविश्वास के कारक हैं, जबकि मंगल ऊर्जा, साहस, पराक्रम और निर्णायक शक्ति का प्रतीक है. जब ये दोनों ग्रह एक ही राशि या भाव में साथ आते हैं, तो इससे अद्भुत शक्ति, आत्मबल और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है

Mauni Amavasya 2026 Date: माघ महीने के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहा जाता है. मौनी अमावस्या पर मौन रहकर पवित्र नदी या जलकुंड में स्नान और दान करने का विशेष महत्व बताया गया है. ऐसा कहते हैं कि मौनी अमावस्या पर दान-स्नान करने से इंसान के सारे पाप मिट जाते हैं और उसे मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.











