
ICC Test Rankings: टेस्ट रैंकिंग में उथल-पुथल... लाबुशेन को पछाड़कर रूट बने नंबर-1, कोहली को भी नुकसान
AajTak
हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड को एशेज सीरीज के पहले यानी एजबेस्टन टेस्ट में दो विकेट से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही पांच टेस्ट की एशेज सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इस नतीजे के एक दिन बाद रैंकिंग में बदलाव आया है. लाबुशेन को पछाड़कर जो रूट नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं...
ICC Test Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार (21 जून) को टेस्ट खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग जारी की है. हाल ही में खत्म हुए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के बाद इस रैंकिंग में बड़ा उथल-पुथल देखने को मिला है. भारतीय स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने गेंदबाजों की रैंकिंग में अपनी टॉप पोजिशन बरकरार रखी है. विराट कोहली को भी नुकसान झेलना पड़ा है.
जबकि बल्लेबाजों में इंग्लैंड के जो रूट ने धमाल कर दिया है. वो ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन को पछाड़कर दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बन गए. रूट ने 5 पायदानों की लंबी छलांग लगाई और लाबुशेन को पछाड़कर नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं.
एशेज सीरीज के पहले मैच के बाद आया बड़ा बदलाव
हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड को एशेज सीरीज के पहले यानी एजबेस्टन टेस्ट में दो विकेट से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही पांच टेस्ट की एशेज सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इस नतीजे के एक दिन बाद रैंकिंग में बदलाव आया है.
रूट ने इंग्लैंड की पहली पारी में 118 और दूसरी पारी में 46 रन बनाए, जबकि लाबुशेन दोनों पारियों में बल्ले से छाप छोड़ने में नाकाम रहे. इंग्लैंड के खिलाफ शून्य और 13 रन बनाने वाले लाबुशेन तीसरे स्थान पर खिसक गए. न्यूजीलैड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन दो स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर आ गए.
We have a new No.1 Test batter 🎉 The latest @MRFWorldwide ICC Men’s Player Rankings have thrown up a big surprise 👇https://t.co/XvrnVBPsCq

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












