IBPS क्लर्क भर्ती 2025 में मिलेगी 10 हजार से ज्यादा नौकरियां, ये होगा परीक्षा का पैटर्न
AajTak
आईबीपीएस ने क्लर्क भर्ती 2025 के लिए प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी किया. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग है, कुल 10,696 पदों पर भर्ती होगी.
आईबीपीएस ने 2025 की क्लर्क परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत देशभर के हजारों उम्मीदवारों को बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी पाने का मौका मिलेगा. यह भर्ती प्रक्रिया बैंकिंग क्षेत्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसके माध्यम से देश के 11 प्रमुख बैंकों में रिक्त पदों को भरा जाएगा.
परीक्षा में अब कुछ ही दिन बाकी है, ऐसे में आप लास्ट टाइम टिप्स के जरिए परीक्षा पैटर्न को समझ सकते हैं. ऐसे में अगर आपका सिलेबस पूरा नहीं हुआ है तो आप इन टिप्स के जरिए उन खास टॉपिक्स पर ध्यान दे सकते हैं, जो आपके लिए जरूरी है. अभ्यर्थी कस्टमर सर्विस एसोसिएट पद के लिए होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
कब है परीक्षाएं?
आईबीपीएस के कैलेंडर के मुताबिक, प्रीलिम्स परीक्षा 4 और 5 अक्टूबर 2025 तथा मेन्स परीक्षा 29 नवंबर 2025 को आयोजित होगी. दोनों परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में ली जाएंगी. इस भर्ती के जरिए देश की 11 मुख्य बैंकों में कस्टमर सर्विस एसोसिएट पद की 10,696 रिक्तियां भरी जाएंगी, जिससे बैंकिंग क्षेत्र में नए युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा.
प्रीलिम परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसमें हर प्रश्न एक नंबर का होगा. एक घंटे की इस परीक्षा के लिए दिव्यांग अभ्यर्थियों को 20 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा. परीक्षा में इंग्लिश लैंग्वेज पर 30, और न्यूमेरिकल और रीजनिंग एबिलिटी पर 35-35 मल्टिपल च्वाइस सवाल (एमसीक्यू) पूछे जाएंगे. हर सेक्शन के लिए 20 मिनट का समय निर्धारित है.
केवल प्रीलिम्न क्लियर करने वाले अभ्यर्थी 29 नवंबर को होने वाली मेन्स परीक्षा के योग्य होंगे. मेन्स परीक्षा दो घंटों के लिए आयोजित होगी. इसमें रीजनिंग एबिलिटी एंड कम्प्यूटर एप्टिट्यूड पर 60 नंबर के 40 प्रश्न पूछे जाएंगे, वहीं इंग्लिश लैंग्वेज पर 40 नंबर के 40 प्रश्न पूछे जाएंगे. इन दोनों सेक्शन्स के लिए 35-35 मिनट का समय दिया जाएगा.

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.












