
IAS Success Story: यूपीएससी में ऑप्शनल चुनने में गलती से हुए फेल, फिर ऐसे Varjeet Walia बने आईएएस अफसर
ABP News
Varjeet Walia Success Story: वर्जीत (Varjeet) को यूपीएससी (UPSC) में लंबे संघर्ष के बाद सफलता मिली. लेकिन खुद को निराश नहीं होने दिया. आइए उनकी स्ट्रेटेजी के बारे में जान लेते हैं.
Success Story Of IAS Topper Varjeet Walia: यूपीएससी (UPSC) के सफर में हर कैंडिडेट की अपनी अलग स्ट्रेटजी (Strategy) होती है. इसको अपनाकर वह अपनी मंजिल तक पहुंचते हैं. आज आपको आईएएस अफसर वर्जीत वालिया (IAS Varjeet Walia) की कहानी बताएंगे, जिन्हें सिविल सेवा में सफलता प्राप्त करने के लिए लंबा संघर्ष करना पड़ा. शुरुआत में उन्होंने ऐसे विषय को ऑप्शनल चुन लिया, जिसके बारे में उन्हें कम जानकारी थी और इस वजह से उन्हें पहले प्रयास में असफलता मिली. फिर उन्होंने ऑप्शनल बदला और बेहतर रणनीति की बदौलत अपने मुकाम तक पहुंच गए. उनसे सफलता के टिप्स जान लेते हैं.
सही ऑप्शनल न चुनने से हुए फेल वर्जीत वालिया ने केमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद यूपीएससी की तैयारी करने का फैसला किया था. हालांकि उन्होंने शुरुआत में थोड़ी जल्दबाजी दिखाई और यूपीएससी में सोशियोलॉजी को ऑप्शनल सब्जेक्ट चुन लिया. उनका बैकग्राउंड इंजीनियरिंग का था, ऐसे में इस सब्जेक्ट के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी, लेकिन फिर भी सफलता नहीं मिली. जब पहली बार वह असफल हो गए, तब उन्होंने अपनी गलतियों को ढूंढा और ऑप्शनल सब्जेक्ट बदलने का फैसला किया.
