
IAS टीना डाबी की बहन रिया UPSC में लाई थीं 15वीं रैंक, अब क्या कर रहीं?
AajTak
टीना डाबी (Tina Dabi) की तरह उनकी छोटी बहन रिया डाबी (Ria Dabi) भी आईएएस अधिकारी हैं. रिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
IAS ऑफिसर टीना डाबी सुर्खियों में हैं. टीना अपनी उम्र से 13 साल बड़े IAS प्रदीप गवांडे (Pradeep Gawande) से शादी करने वाली हैं. टीना डाबी जब यूपीएससी टॉपर बनीं, तभी से देशभर में चर्चा में रही हैं. टीना की तरह उनकी छोटी बहन रिया डाबी (Ria Dabi) भी UPSC टॉपर्स में शामिल रही हैं. दिल्ली की रहने वाली 23 साल की रिया डाबी ने यूपीएससी के एग्जाम (UPSC Exam) में 15वीं रैंक हासिल की थी. वो इस एग्जाम में टॉप करने वाली पहली अनुसूचित जाति की उम्मीदवार हैं. आइए जानते हैं रिया डाबी अब किस पोस्ट पर हैं और कहां काम कर रही हैं...
रिया 2021 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. रिया डाबी राजस्थान कैडर की आईएएस हैं. उनकी बहन टीना और उनके होने वाले पति प्रदीप गवांडे भी राजस्थान कैडर के हैं.
रिया को राजस्थान कैडर मिलने पर टीना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्हें बधाई दी थी. टीना डाबी ने इंस्टाग्राम पर लिखा था- 'आपको घर पर पाकर बहुत अच्छा लगा, राजस्थान कैडर में आपका स्वागत है.'
यूपीएससी टॉपर रहीं टीना डाबी ने बहन रिया के यूपीएससी 2020 परीक्षा में 15 वीं रैंक हासिल करने पर कहा था कि मेरी छोटी बहन ने मान बढ़ा दिया है, मुझे बहुत खुशी हो रही है कि रिया ने UPSC में शानदार सफलता हासिल की है.
रिया ने कहा था कि उनकी बहन टीना डाबी की सफलता के बाद उन पर एक अच्छी रैंक हासिल करने का दबाव था, लेकिन उनके माता-पिता दबाव को हावी नहीं होने दिया. उन्होंने सिर्फ अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए मुझे प्रेरित किया.
गौरतलब है कि टीना की तरह रिया ने भी पहले अटैम्प्ट में ही UPSC एग्जाम क्लियर कर लिया था. रिया और टीना ने कॉलेज की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम से की है.

शादी के पलों को खास बनाने के लिए लोग अक्सर भव्य सजावट, डांस परफॉर्मेंस और ग्रैंड एंट्रीज का सहारा लेते हैं. लेकिन कभी-कभी किसी रिश्ते की सबसे खूबसूरत झलक सादगी में छिपी होती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक शादी का वीडियो यही साबित कर रहा है, जहां दुल्हन ने अपनी ही शादी में ऐसी चीज की, जिसने हर किसी का दिल छू लिया.












