
IAS के खिलाफ शारीरिक शोषण की शिकायत, आरोपों पर बोले- शादी के लिए ब्लैकमेल कर रही तलाकशुदा महिला
AajTak
IAS Yuvraj Marmat: छत्तीसगढ़ में पदस्थ ट्रेनी आईएएस अधिकारी युवराज मरमट पर दिल्ली के राजेंद्र नगर में रहने वाली एक महिला ने शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. अब अफसर ने भी राजस्थान के जयपुर जाकर महिला पर ब्लेकमेलिंग करने का आरोप लगाते हुए एक शिकायत दर्ज कराई है.
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला मुख्यालय में पदस्थ सहायक कलेक्टर युवराज मरमट (IAS) पर दिल्ली की एक महिला ने शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. महिला ने आईएएस अफसर पर शादी करने का दबाव बनाया है. साथ ही साथ शर्ते न मानने पर अन्य मामलों में लपेटने की धमकी दी जा रही है. इसके बाद ट्रेनी आईएएस अफसर ने भी राजस्थान के जयपुर स्थित मुहाना पुलिस थाने में लिखित शिकायत करके महिला पर ब्लेकमेलिंग का आरोप लगाया है. दिल्ली की राजेन्द्र नगर में रहने वाली महिला तलाशशुदा है. आईएएस अफसर बनने से पहले महिला की युवराज से अच्छी खासी दोस्ती भी थी. इस बात को खुद युवराज ने मान भी लिया है.
कोर्ट मैरिज के बाद आए थे चर्चा में युवराज मरमट IAS अफसर बनने के बाद युवराज मरमट की पोस्टिंग रायगढ़ जिले में होने पर बतौर ट्रेनी उन्हें सहायक कलेक्टर का प्रभार मिला है. बीते 21 अगस्त को युवराज ने तेलंगाना की आईपीएस मोनिका से अतिरिक्त कलेक्टर के कोर्ट में मैरिज की थी. युवराज मरमट और मोनिका दोनों 2022 बैच के अफसर हैं और दोनों की दोस्ती ट्रेनिंग के दौरान हुई थी. 21 अगस्त 2023 को हुई इस सादगीपूर्ण शादी में जिला कलेक्टर तारन सिन्हा सहित कई अधिकारियों ने बधाई दी थी. इस शादी में महज 2 हजार रुपये का खर्चा हुआ था. सादगीपूर्ण तरीके से की गई इस शादी को लेकर युवराज और मोनिका खासे चर्चा में आये थे और अब उनके ऊपर तलाशशुदा महिला ने शारीरिक शोषण का आरोप लगाकर नया बखेड़ा कर दिया है.
जयपुर के मुहाना थाने में IAS अधिकारी ने दर्ज कराई है शिकायत अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नई दिल्ली के राजेन्द्र नगर में रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसका ट्रेनी आईएएस अधिकारी युवराज मरमट के साथ संबंध रहा है. नई दिल्ली की इसी महिला ने अब युवराज पर शारीरिक शोषण और प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इसके बाद आईएएस युवराज मरमट ने भी जयपुर के मुहाना थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. इससे पहले आईएएस अधिकारी ने रायगढ़ पुलिस को भी लिखित शिकायत देकर महिला द्वारा ब्लेकमेलिंग करने संबंधी जानकारी देते हुए मामला दर्ज करने का आग्रह भी किया था. लेकिन पुलिस ने जिले का मामला नहीं होने पर संबंधित थाने में ही शिकायत करने की सलाह दी थी. जिसके बाद युवराज ने अपने पैतृक घर जाकर स्थानीय मुहाना थाने में महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. मुहाना थाना राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित है.
क्या लिखा है शिकायत में? ट्रेनी आईएएस अधिकारी युवराज मरमट ने अपनी लिखित शिकायत में लिखा है, दिल्ली की एक तलाकशुदा महिला ने उन पर शोषण का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई है. तलाकशुदा महिला शादी का दबाव डाल रही है. ऐसा न करने पर वह डेढ़ करोड़ रुपए भी मांग रही है. परिजनों को भी बदनाम करने की धमकी दे रही है. महिला ने ब्लैकमेलिंग करते हुए आईएएस अफसर को झूठे मामले में फंसाने और सुसाइड करने की धमकी भी दी है. अपनी शिकायत में युवराज ने माना है कि दरअसल दिल्ली में पढ़ाई के दौरान संबंधित युवती से उनकी पहचान हुई थी. अब महिला उन पर शादी के लिए दबाव डाल रही है. झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल भी कर रही है. छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस युवराज राजस्थान जयपुर जिले के रहने वाले हैं. फिलहाल वे रायगढ़ में सहायक कलेक्टर हैं.
फोन पर मिल रही हैं लगातार धमकियां पुलिस को आईएएस अफसर ने बताया है कि महिला बार-बार फोन कॉल करके उन्हें धमकाती रहती है. किसी वकील के माध्यम से झूठा केस करना चाहती है. महिला साजिश के तहत यह सब कर रही है. उन्होंने बताया कि फोन नहीं उठाने पर महिला सुसाइड करने की धमकी देती है. महिला के परिजनों को भी इस बारे में जानकारी दी. लेकिन उन्होंने भी नहीं समझाया. इसके बाद पीड़ित ट्रेनी आईएएस अफसर ने पुलिस का सहारा लेते हुए अपने आपको बचाने की कवायद शुरू कर दी है.
राजस्थान के जयपुर में पले-बढ़े हैं युवराज आईएएस अफसर बनने से पहले युवराज मरमट आईआईटी बीएचयू से सिविल ब्रांच में बीटेक की डिग्री हासिल की और उसके बाद छठे प्रयास में उन्होंने यूपीएससी में सफलता पाई. उनके पिता राजस्थान के जनसंपर्क विभाग से सेवानिवृत्त उपनिदेशक हैं.

जम्मू-कश्मीर के डोडा में सेना का एक वाहन खानी टॉप के पास सड़क से फिसलकर लगभग 200 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिसमें 10 जवानों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया, स्थानीय लोगों की मदद से घायल जवानों को निकाला गया और उन्हें उधमपुर के कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री सेहत योजना 'मुख्यमंत्री सेहत योजना का शुभारंभ किया है. इस योजना के तहत 65 लाख परिवारों के लगभग 3 करोड़ निवासियों को प्रति वर्ष 10 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा. योजना में 2,350 से अधिक बीमारियों का इलाज कवर है.

गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ मिलकर महर्षि दयानंद ग्राम में पतंजलि योगपीठ परिसर के अंतर्गत पतंजलि इमरजेंसी एंड क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का उद्घाटन किया. साथ ही उन्होनें अखंड दीप शताब्दी वर्ष पर हरिद्वार में शुभकामनाएं देते हुए संबोधित भी किया.

केरल के कोझिकोड में 42 वर्षीय शख्स की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने 35 वर्षीय महिला शिमजिता मुस्तफा को हिरासत में लेकर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है. मामला उस सोशल मीडिया वीडियो से जुड़ा है, जिसमें शिमजिता ने दीपक पर बस यात्रा के दौरान यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. वीडियो वायरल होने के कुछ दिनों बाद दीपक का शव उनके घर में फंदे से लटका मिला था.

कश्मीर में मौसम विभाग ने भारी बर्फबारी की चेतावनी दी है. दो सक्रिय वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण श्रीनगर और घाटी के कई हिस्सों में भारी बर्फबारी होने वाली है. यह बर्फबारी कई घंटों तक जारी रह सकती है, जिससे सड़कों और सामान्य जनजीवन पर असर पड़ सकता है. यह खबर खासतौर पर पर्यटकों और स्थानीय निवासियों के लिए राहतभरी है, क्योंकि घाटी की खेती और पानी की आवश्यकताएं बर्फबारी पर निर्भर करती हैं. देखें रिपोर्ट.

देश के विभिन्न इलाकों में आग लगने की घटनाएं चिंता का विषय बनी हुई हैं. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के डोरू में नगरवन के जंगल में लगी आग ने लोगों में डर और दहशत फैला दी है. फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रही है. उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ के जंगलों में भीषण आग लगी है, जिसका धुआं दूर तक दिखाई दे रहा है. बिहार की राजधानी पटना के एक बाजार में लगी आग को समय पर नियंत्रण में ले लिया गया.

दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक भयावह वारदात हुई जिसमें चार युवकों ने 25 वर्षीय युवक आकाश उर्फ अक्कू की चाकुओं से हमला कर हत्या कर दी. यह घटना बुधवार की शाम घटी और इसका पूरा वीडियो गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. वीडियो में साफ नजर आता है कि आरोपी युवक पर जानबूझकर हमला कर रहे हैं. इस वारदात ने इलाके में खौफ का माहौल पैदा कर दिया है और स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है.






