
Hyundai का धमाका! डुअल-सिलिंडर के साथ लॉन्च की अपनी सबसे सस्ती CNG एसयूवी, कीमत बस इतनी
AajTak
Hyundai Exter के नए EX वेरिएंट को शामिल किए जाने के बाद इस सीएनजी एसयूवी की शुरुआती कीमत 1 लाख रुपये तक सस्ती हो गई है. इस नए वेरिएंट की शुरुआती कीमत 7.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी मशहूर और सबसे सस्ती एसयूवी Exter CNG के नए किफायती वेरिएंट को लॉन्च किया है. Exter Hy-CNG अब एंट्री-लेवल EX वेरिएंट के साथ उपलब्ध है. इस नए वेरिएंट की शुरुआती कीमत 7.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. इससे पहले, एक्सटर सीएनजी को मिड-स्पेक S, SX और SC नाइट एडिशन के साथ पेश किया गया था. नए EX ट्रिम की शुरुआत के साथ, एक्सटर हाई-सीएनजी अब 1 लाख रुपये तक सस्ती हो गई है. कम एंट्री प्राइस इसकी डिमांड को और बेहतर करने में पूरी मदद करेगा.
Exter EX Hy-CNG में क्या है ख़ास:
लुक और डिज़ाइन के मामले में ये रेगुलर एक्स्टर एसयूवी जैसी ही है. इसमें कंपनी ने डुअल-सिलिंडर तकनीक का इस्तेमाल किया है. यानी कार में दो अलग-अलग छोटे सीएनजी टैंक मिलते हैं. जिसे बूट यानी कार की डिग्गी के नीचे लगाया गया है. इससे सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि सीएनजी कार होने के बावजूद आपको कार में बूट-स्पेस से कोई समझौता नहीं करना पड़ता है.
Exter CNG में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का फोर-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया है. जो 69hp की पावर और 95.2Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. कंपनी का कहना है कि, इसमें 60 लीटर की धारिता का फ्यूल टैंक दिया गया है. ये सीएनजी एसयूवी 27.1 किमी/किग्रा तक का माइलेज देने में सक्षम है.
Exter EX CNG वेरिएंट के कुछ ख़ास फीचर्स:
बतौर एंट्री लेवल मॉडल फीचर्स के तौर पर इस सीएनजी एसयूवी में इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), थ्री-प्वाइंटेड सीट बेल्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर, H-शेप एलईडी टेललैंप, बॉडी कलर्ड बंपर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट पावर विंडो, एडजेस्टेबल रियर हेडरेस्ट, मैनुअल एयर कंडिशन (AC) और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं. इनसे है मुकाबला:

Dreame स्मार्टफोन मार्केट में एंट्री करने वाला है. रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी का पहला फोन 108MP कैमरे का साथ आएगा. फोन का डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए हैं. हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी जाएगी. इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. आइए जानते हैं इस अपकमिंग स्मार्टफोन ब्रांड की खास बातें.












