
Hero vs Honda: जीएसटी छूट और फेस्टिव सीजन के बीच किसने मारी बाजी, जानें क्या कहते हैं आंकड़े
AajTak
Hero vs Honda Sales Report: गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) में छूट के बाद 350 सीसी से कम इंजन क्षमता वाले दोपहिया वाहनों पर 28% के बजाय 18% जीएसटी लग रहा है. जिससे स्कूटर-बाइक्स की कीमत काफी कम हो गई है. बीते सितंबर में वाहनों की बिक्री पर इसका तगड़ा असर देखने को मिला है.
भारत का दोपहिया बाज़ार ने सितंबर में जबरदस्त रफ्तार पकड़ी है. जीएसटी में छूट और फेस्टिव सीजन की शुरुआत, दोनों ने ग्राहकों को ऐसा मौका दिया है लोग शोरूम की तरफ दौड़ पड़े. एक ओर Hero MotoCorp ने 6.87 लाख यूनिट्स बेचकर न सिर्फ़ अपनी पकड़ और मज़बूत की बल्कि तिमाही आधार पर भी दमदार ग्रोथ दिखाई. वहीं दूसरी ओर Honda ने 5.68 लाख यूनिट्स की बिक्री दर्ज कर, खासतौर पर निर्यात के दम पर अपनी रफ्तार बनाए रखी.
दोनों कंपनियों के आंकड़े बताते हैं कि घरेलू मांग से लेकर ग्लोबल मार्केट तक, भारतीय टू-व्हीलर इंडस्ट्री तेज रफ्तार पकड़े हुए है. दरअसल, 350 सीसी से कम इंजन क्षमता वाली बाइक्स पर अब 28% के बजाय केवल 18% जीएसटी लग रही है, जिसका नजीता है कि स्कूटर-बाइक्स की कीमत में तगड़ी कटौती हुई है. ऐसे में ग्राहकों को कम कीमत में दोपहिया खरीदने का मौका मिल रहा है.
हीरो मोटोकॉर्प ने सितंबर में 6,87,220 दोपहिया वाहनों की बिक्री की, जो पिछले साल की तुलना में लगभग 8 फ़ीसदी अधिक रही. अगस्त की तुलना में यह उछाल और भी बड़ा रहा, करीब 24 फ़ीसदी. मोटरसाइकिल सेगमेंट में कंपनी की पकड़ वैसे ही मजबूत है, लेकिन स्कूटर सेगमेंट ने इस बार सबसे तेज़ रफ्तार दिखाई. पिछले साल के मुकाबले स्कूटर बिक्री में 54 फ़ीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज हुई. घरेलू बिक्री में भी हीरो ने 5 फ़ीसदी की बढ़त पाई, जबकि निर्यात लगभग दोगुना हो गया.
दूसरी तिमाही यानी जुलाई से सितंबर में कंपनी ने कुल 16.9 लाख यूनिट्स बेचकर 11 फ़ीसदी की तिमाही वृद्धि दर्ज की. कंपनी ने इस दौरान एक बड़ा मील का पत्थर भी छुआ. 125 मिलियन यानी 1.25 करोड़ गाड़ियों के उत्पादन का आँकड़ा पार कर लिया. इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी हीरो अपने ब्रांड VIDA के ज़रिए पैठ मजबूत करता दिख रहा है. सितंबर में VIDA ने 12,700 से ज्यादा वाहनों की रजिस्ट्रेशन दर्ज की.
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया का प्रदर्शन भी कमज़ोर नहीं रहा. कंपनी ने सितंबर में 5,68,164 यूनिट्स की बिक्री की, जो साल दर साल आधार पर करीब 5 फ़ीसदी की वृद्धि है. घरेलू बाज़ार में होंडा की ग्रोथ लगभग 3 फ़ीसदी रही, जबकि असली कमाल निर्यात में देखने को मिला. यहाँ 32 फ़ीसदी से ज्यादा उछाल दर्ज हुआ.
अगस्त की तुलना में कंपनी की कुल बिक्री 6 फ़ीसदी बढ़ी और निर्यात में यह बढ़त 16 फ़ीसदी तक पहुंच गई. दूसरी तिमाही में होंडा ने 16.18 लाख यूनिट्स बेचे, जो पिछले साल से करीब 4 फ़ीसदी ज्यादा रहे. हालांकि वित्तीय वर्ष की पहली छमाही यानी अप्रैल से सितंबर में कुल बिक्री में कंपनी को हल्की गिरावट का सामना करना पड़ा. यह आँकड़े करीब 4 फ़ीसदी नीचे रहे.

Portronics Zeno Go review: पोर्टोनिक्स भारतीय बाजार में मिक्स्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ आता है. हम पिछले कुछ दिनों से ब्रांड का मिनी मसाजर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे रिचार्ज किया जा सकता है. ये डिवाइस पोर्टेबल है, जिसकी वजह से कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. इसमें आपको मल्टीपल मसाज हेड्स मिलते हैं. रिव्यू में हम जानेंगे कि क्या ये एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.









