
Hardik Pandya T20 World Cup 2022: जब अंग्रेजों पर टूट पड़े हार्दिक पंड्या, उड़ाए 5 छक्के, बनाए 33 बॉल में 63 रन
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में भारतीय टीम का टॉप बैटिंग ऑर्डर फ्लॉप रहा है. मगर स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने दमदार पारी के साथ टीम को 168 रनों के बड़े स्कोर तक पहुंचाया. मुश्किल समय में हार्दिक ने कोहली के साथ 40 बॉल पर 61 रनों की पार्टनरशिप की...
Hardik Pandya T20 World Cup 2022: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने एक बार फिर अपने बल्ले की धार दिखाई है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में भारतीय टीम का टॉप बैटिंग ऑर्डर फ्लॉप रहा है. ओपनर केएल राहुल, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव कोई भी कमाल नहीं दिखा सके. सूर्या से फैन्स को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन उनका बल्ला भी नहीं चला.
मगर इसके बाद पांचवें नंबर पर बैटिंग करने आए हार्दिक पंड्या ने टीम की पारी को संभाला. उन्होंने सबसे पहले विराट कोहली के साथ 40 बॉल पर 61 रनों की पार्टनरशिप की. फिर जब कोहली 50 रन बनाकर आउट हुए, तो हार्दिक ने अकेले ही मोर्चा संभाल लिया.
हार्दिक का स्ट्राइक रेट टीम में सबसे ज्यादा रहा
हार्दिक ने अकेले के दम पर ही टीम इंडिया की नैया पार लगाई. हार्दिक पारी की आखिरी बॉल पर आउट हुए. हार्दिक ने इस मैच में 33 गेंदों पर 63 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 4 चौके लगाए. हार्दिक का स्ट्राइक रेट टीम में सबसे ज्यादा 190.91 का रहा.
Hardik Pandya top-scored for #TeamIndia & was our top performer from the first innings of the #INDvENG #T20WorldCup semi-final. 👍 👍 A summary of his batting display 🔽 pic.twitter.com/DEhRaLdsZu
हार्दिक के अलावा मैच में विराट कोहली ने भी 40 गेंदों पर 50 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने भी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. कोहली ने अपनी पारी में एक छक्का और 4 चौके लगाए. हालांकि उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 125 का रहा. यह फैन्स के लिए थोड़ी निराशा वाली बात रही.

Gautam Gambhir Visit Maa Baglamukhi Temple Nalkheda: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर आगर-मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे. न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में होने वाले निर्णायक मुकाबले से पहले गंभीर का यह दौरा 'विजय' और 'आस्था' के संगम के रूप में देखा जा रहा है.

Cricket New Rule 2026: Big Bash League (BBL) 2026-27 सीजन से ‘Designated Hitter Fielder’ नियम लागू करेगी, जिसके तहत एक खिलाड़ी सिर्फ बल्लेबाजी और दूसरा सिर्फ फील्डिंग करेगा. इससे सीनियर और बड़े नामों वाले खिलाड़ियों को चोट से बचाने और लीग में लंबे समय तक बनाए रखने में मदद मिलेगी. रिकी पोंटिंग और ग्लेन मैक्सवेल ने इस फैसले का समर्थन किया है.











