
Hardik Pandya On Rohit Sharma: रोहित शर्मा की IPL कप्तानी छिनने पर हार्दिक पंड्या ने साधी चुप्पी, बाउचर भी स्किप कर गए, VIDEO
AajTak
मुंबई इंडियंस का कप्तान बनने के बाद हार्दिक पंड्या ने पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया. इस दौरान हार्दिक ने रोहित की कप्तानी छिनने के सवाल पर चुप्पी साध ली. हेड कोच बाउचर ने भी सवाल का जवाब नहीं दिया
रोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन में बतौर बल्लेबाज खेलते दिखाई देंगे. आईपीएल 2024 से पहले रोहित को मुंबई इंडियंस (MI) ने कप्तानी की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया था. रोहित की जगह मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया है. हार्दिक पिछले दो आईपीएल सीजन में गुजरात टाइटन्स (GT) के कप्तान थे.
इस सवाल पर हार्दिक-बाउचर ने चुप्पी साधी
मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभालने के बाद हार्दिक पंड्या ने पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया. इस दौरान हार्दिक और हेड कोच बाउचर से कई सवाल पूछे गए. एक सवाल ऐसा भी था जिसका जवाब हार्दिक ने नहीं दिया. प्रश्न था- वो क्या एक कारण रहा कि रोहित शर्मा की जगह मैनेजमेंट ने हार्दिक पंड्या को कप्तानी देने का फैसला किया?
One more question rejected😭@mipaltan getting exposed#RohitSharma pic.twitter.com/EGyq9RaaBd
इस सवाल पर हार्दिक पंड्या चुप्पी साध गए. वहीं मुंबई इंडियंस के हेड कोच बाउचर ने भी इस प्रश्न का जवाब नहीं दिया और अगला सवाल पूछने के लिए कहा. हालांकि हार्दिक पंड्या ने जरूर रोहित शर्मा से जुड़े बाकी सवालों के जवाब दिए. कप्तान हार्दिक पंड्या ने इस बात को भी कन्फर्म किया कि आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले मुंबई इंडियंस सोमवार (18 मार्च) को अपना पहला अभ्यास मैच खेलेगी.
हार्दिक ने कहा, 'सबसे पहले, यह कोई अलग नहीं होने जा रहा है क्योंकि अगर मुझे किसी भी मदद की जरूरत होगी तो रोहित वहां मौजूद रहेंगे. साथ ही, वह भारतीय टीम के कप्तान हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में जो हासिल किया है, अब मैं उसे आगे बढ़ाना चाहता हूं. यह अजीब या कुछ अलग नहीं होगा. यह एक अच्छा अनुभव होगा. मैंने अपना पूरा करियर उनकी कप्तानी में खेला है. मुझे पता है कि पूरे सीजन में उनका हाथ हमेशा मेरे कंधे पर रहेगा.'

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












