
Hardik Pandya Ind Vs Aus: हार्दिक पंड्या का दम, आखिरी 5 ओवर में AUS पर टूट पड़े, 30 बॉल में जड़े 71 रन
AajTak
स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए पहले टी-20 मैच में तूफानी पारी खेलकर कमाल कर दिया. सिर्फ 30 बॉल में हार्दिक ने 71 रन बनाए और अपनी इस पारी में 5 लंबे छक्के भी जड़े.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया ने 208 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की तूफानी पारी ने ऐसा मोमेंटम बनाया कि आखिरी पांच ओवर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया कहर बनकर टूट पड़ी. हार्दिक ने इस कमाल की पारी में सिर्फ 30 बॉल खेलीं और 71 रन ठोक डाले. हार्दिक पंड्या 12वें ओवर में बल्लेबाजी करने के लिए आए थे, शुरुआत में उन्होंने सूर्यकुमार यादव के साथ सपोर्टिंग रोल निभाया. लेकिन जब सूर्यकुमार यादव आउट हो गए, उसके बाद हार्दिक पंड्या ने गियर बदला और ऑस्ट्रेलिया पर बरस पड़े.
हार्दिक पंड्या ने अपनी पारी में 30 बॉल खेलीं, जिसमें 71 रन बनाए. इस पारी में 7 चौके, 5 छक्के शामिल रहे. हार्दिक पंड्या ने सिर्फ 25 बॉल में अपनी फिफ्टी पूरी की, जबकि 236 के स्ट्राइक रेट से रन बरसाए. भारत की पारी की आखिरी 3 बॉल पर हार्दिक पंड्या ने कैमरून ग्रीन को लगातार तीन छक्के जड़े थे.
Standing ovation from the team mates 👏 Standing ovation from the crowd 🙌 What a special knock that was from @hardikpandya7! 👍 👍 Follow the match 👉 https://t.co/ZYG17eC71l #TeamIndia | #INDvAUS pic.twitter.com/eHeUGBHF3C
आखिरी में हार्दिक पंड्या ने मचा दी तबाही हार्दिक पंड्या के क्रीज़ पर रहते हुए टीम इंडिया ने आखिरी पांच ओवर में 60 से भी ज्यादा रन बटोरे. जब 15 ओवर खत्म हुए थे, तब भारत का स्कोर 4 विकेट पर 141 रन था और 20 ओवर खत्म होने पर भारत ने 208 रन बना दिए थे.
हार्दिक की पारी की खास बात ये रही कि उन्होंने 4 छोटी-छोटी लेकिन तेजी वाली पार्टनरशिप कीं. पहले उन्होंने सूर्याकुमार यादव के साथ 10 बॉल में 23 रन जोड़े, उसके बाद अक्षर पटेल के साथ 14 बॉल में 20 रन, फिर दिनेश कार्तिक के साथ 14 बॉल में 30 रन और अंत में हर्षल पटेल के साथ 11 बॉल में 32 रन जोड़े.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.

रायपुर वनडे में भारत ने कोहली और गायकवाड़ के शानदार शतकों की बदौलत 358 रन बनाए, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने 359 का पीछा ऐसे किया जैसे यह कोई बड़ा लक्ष्य था ही नहीं. भारतीय गेंदबाजी पूरे मैच में बेजान दिखी- न रफ्तार, न धार, न कोई ऐसा स्पेल जो मैच पलटता. फील्डिंग भी साथ नहीं दे पाई... कैच छूटे, मौके बिखरे और दबाव बनाने का हर प्रयास नाकाम रहा. बुमराह, सिराज और शमी की कमी साफ झलकी.

IND vs SA: टॉस गंवाना, खराब फील्डिंग... रायपुर वनडे में कहां चूक गई टीम इंडिया? ये रहे हार के 5 कारण
भारतीय टीम का प्रदर्शन रायपुर वनडे में उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. भारतीय टीम की बल्लेबाजी कुछ हद तक सही रही, लेकिन गेंदबाजी और फील्डिंग का स्तर औसत दिखा. भारतीय टीम के लिए इस मैच में विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने शतकीय पारियां खेली थीं, जो काम ना आईं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से कटक में 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है. इसी सीरीज के लिए भारतीय टीम में 14 सदस्यीय मेंबर्स की घोषणा हुई. जिसमें रिंकू सिंह और नीतीश रेड्डी का नाम नदारद रहा. ऋषभ पंत का नाम भी टीम में नहीं रहा. हार्दिक पंड्या की वापसी हुई. शुभमन गिल उप-कप्तान होंगे. आइए देखते हैं भारत के इस स्क्वॉड का कॉम्बिनेशन कैसा है.







