
Hardik Pandya: हार्दिक पंड्या ने मैदान पर दी रोहित शर्मा को गाली? ट्रेंड हुआ वीडियो, जानें पूरा सच
AajTak
हार्दिक पंड्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि उन्होंने मैच के दौरान कप्तान रोहित शर्मा को गाली दी है. हार्दिक को लेकर अलग-अलग ट्रेंड भी चलाए जा रहे हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ जारी टी-20 सीरीज़ को टीम इंडिया पहले ही अपने नाम कर चुकी है. तीन मैच की सीरीज में भारत ने 2-0 से अजेय बढ़त बना ली थी और तीसरा मैच रविवार को खेला गया. लेकिन एजबेस्टन में हुए दूसरे टी-20 मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को लेकर एक दावा किया जा रहा है. वायरल वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि दूसरे टी-20 में जब टीम इंडिया की फील्डिंग चल रही थी, उस वक्त हार्दिक पंड्या ने कप्तान रोहित शर्मा को गाली दी है. हार्दिक पंड्या की आवाज़ स्टम्प माइक से सुनाई दे रही है, जिसमें वह अपशब्द का प्रयोग कर रहे हैं. हालांकि, सिर्फ 10 से 15 सेकेंड के इस वीडियो में पूरी कहानी नहीं पता चल रही है. लेकिन यह वीडियो ट्विटर पर लगातार वायरल है और कई तरह के ट्रेंड (#HardikAbusedRohit, #HardikPandya) हार्दिक पंड्या को लेकर चलाए जा रहे हैं. जिसमें ट्विटर यूज़र्स ने लिखा है कि हार्दिक पंड्या ने रोहित शर्मा को गाली दी है, साथ ही हार्दिक पंड्या पर घमंडी होने का आरोप भी लगाया गया है.
Even in Mumbai, Kohli has the biggest fanbase. #HardikAbusedRohit https://t.co/07Jvid4V1a
Hardik Pandya is that alpha guy who speaks facts without caring for anyone. Said Kohli is better than Sachin and now he doesn't Bootlick Rohit just because he is the Captain. He just showed levels to Rohit yesterday.#HardikAbusedRohit
This incident of hardik pandya openly questioning & abusing Rohit Sharma shows that Even players don't rate the new captain #HardikAbusedRohit
हालांकि, अगर इस वीडियो की पूरी कहानी को जानें तो जो दावा किया जा रहा है वह बिल्कुल अलग है. सीनियर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट विक्रांत गुप्ता ने वीडियो के पीछे की कहानी बताते हुए कहा है कि हार्दिक ने रोहित को गाली नहीं दी है, बल्कि उस वक्त डीआरएस को लेकर बात हो रही थी. जिसमें हार्दिक बोल रहे थे कि डीआरएस के वक्त मेरी बात सुनो, क्योंकि मैं बॉलिंग कर रहा हूं. (इस वीडियो में पूरी कहानी सुन सकते हैं)

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












