
Hardik Pandya: 'मांकड़िंग' के सपोर्ट में उतरे हार्दिक पंड्या, बोले- खेल भावना की परवाह नहीं
AajTak
पिछले महीने दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मुकाबले में चार्ली डीन को मांकड़िंग किया था. उस वाकये के बाद से क्रिकेट जगत में इस नियम को लेकर बहस चल रही है. अब इस बहस में टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी मांकड़िंग को लेकर चल रहे बहस में शामिल हो गए हैं.
क्रिकेट जगत में मांकड़ रन-आउट को लेकर बहस जारी है. अब इस बहस में टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी शामिल हो गए हैं. हार्दिक पंड्या ने बिना गेंद फेंके गेंदबाजी छोर पर बल्लेबाजों को रन आउट (मांकड़िंग) करने का समर्थन करते हुए कहा कि वह इस मामले में खेल भावना की परवाह नहीं करते और बल्लेबाजों को क्रीज से ज्यादा आगे निकलने से बचना चाहिए. यानी कि विपक्षी बल्लेबाजों को सावधान रहना होगा क्योंकि पंड्या आने वाले दिनों में इस तरह से खिलाड़ियों को रन-आउट कर सकते हैं.
... हार्दिक पंड्या ने कही ये बात
आईसीसी रिव्यू पोडकास्ट में हार्दिक ने कहा, 'व्यक्तिगत तौर पर मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है. अगर मैं क्रीज से बाहर निकलता हूं और कोई मुझे रन आउट करता है तो यह मेरी गलती है. वह फायदे के लिए नियमों का सहारा ले रहा है और इसमें कुछ भी गलत नहीं है. इसमें हमें किसी बहाने का सहारा लेने से बचना चाहिए. इसे समझना काफी सरल है कि यह नियमों का हिस्सा है. ऐसे में खेल भावना की परवाह नहीं करनी चाहिए.'
दीप्ति ने चार्ली को किया था चलता
मांकड़िंग' को एक समय खेल में अनुचित माना जाता था, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अब नियमों में बदलाव कर इसे रन आउट का वैध तरीका करार दिया है. मांकड़िंग का मुद्दा उस समय तूल पकड़ा था जब भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड दौरे में सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में चार्ली डीन को गेंदबाजी छोर पर रन आउट किया था.
अपनी क्रिकेट महत्वाकांक्षाओं के बारे में पूछे जाने पर हार्दिक पंड्या ने कहा, 'जब से मैंने चोट से वापसी की है तब से मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहा हूं. अगर मैं कुछ हासिल करना चाहता हूं, तो यह इस खेल में उत्कृष्टता है. हार्दिक ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में गेंद और बल्ले से ऑलराउंड खेल दिखाया था.'

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












