
Happy New Year 2025: देश में साल में 5 बार मनाया जाता है नववर्ष, 450 साल पुरानी है 1 जनवरी को मनाने की परंपरा
AajTak
एक जनवरी को नववर्ष का आगमान हो चुका है और दुनिया ने धूमधाम से साल 2025 का स्वागत किया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सबसे पहले 1 जनवरी को नया साल कब मनाया गया था. भारत में तो साल में 5-5 बार नववर्ष मनाया जाता है.
दुनियाभर में आज नववर्ष धूमधाम से मनाया जा रहा है. लोग जश्न में नांच-गाकर एक-दूसरे को नए साल की बधाइयां दे रहे हैं. साथ ही नववर्ष में आगे बढ़ने के लिए नए संकल्प ले रहे हैं. लेकिन भारत में नववर्ष सिर्फ एक जनवरी को नहीं बल्कि साल में पांच-पांच बार मनाया जाता है. इसकी वजह है कि सभी पंथों के अपने धार्मिक कैलेंडर हैं और उसी के मुताबिक उन धर्मों के अनुयायी अपना-अपना नववर्ष मनाते हैं.
हिन्दू नववर्ष कब से होता है?
सबसे पहले बात करते हैं हिन्दू धर्म की... तो हिन्दू कैलेंडर के अनुसार चैत्र मास की शुक्ल प्रतिपदा को नववर्ष मनाया जाता है क्योंकि हिन्दू कैलेंडर में चैत्र को साल का पहला महीना है और शुक्ल प्रतिपदा को पहली तिथि माना जाता है. इस दिन को नव संवत भी कहा जाता है. मान्यता है कि इस दिन भगवान ब्रह्मा ने सृष्टि रचने की शुरुआत की थी और इसी दिन को विक्रम संवत के नए साल का आरंभ माना गया. ब्रिटिश कैलेंडर में ये तिथि अप्रैल के महीने में आती है. भारत में हिन्दू नववर्ष को अलग-अलग भूभाग में विभिन्न नामों से मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने देवी-देवाताओं की पूजा-अर्चना करते हैं तो कई जगहों पर धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन भी किया जाता है.
चैत्र शुक्ल की प्रतिपदा को जैसे हिन्दू नववर्ष की शुरुआत माना जाता है, वैसे ही इस्लाम में मुहर्रम महीने की पहली तारीख को नया साल शुरू होता है, इसे हिजरी सन की शुरुआत कहा गया है. हजरत मोहम्मद जिस दिन मक्का से निकलकर मदीना आए, उसी दिन से हिजरी कैलेंडर की शुरुआत मानी जाती है. मुस्लिम धर्म में मुहर्रम और रमजान के महीने काफी महत्व रखते हैं. चैत्र-वैशाख की तरह इस्लामिक कैलेंडर में भी मुहर्रम-सफर जैसे 12 महीने होते हैं.
सिख धर्म में नए साल की शुरुआत बैसाखी से होती है. सिखों के नानकशाही कैलेंडर के मुताबिक हर वर्ष 13 या 14 अप्रैल को नया साल मनाया जाता है. माना जाता है इसी दिन सिखों के 10वें गुरु गोविंद सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना की थी और इसी दिन से देश के कई हिस्सों में फसलों की कटाई शुरू हो जाती है. वैशाख महीने की शुरुआत भी इस तारीख से होती है. जैन धर्म में दीपावली के आसपास नए साल की शुरुआत होती है और इसे वीर निर्वाण संवत का आरंभ कहा जाता है.
साल में दो बार मनाया जाता है नवरोज

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.












