Happy Global Parents Day 2021: जानिए, तारीख, इतिहास, महत्व और दिलचस्प कथन
ABP News
Global Day of Parents 2021: ये एक जून को मनाया जाता है. भगवान की तरफ से बच्चों के लिए सबसे अनमोल तोहफा माता-पिता हैं. बच्चों के विकास में उनकी सबसे बड़ी भूमिका होती है. खास दिन पर जानें दिलचस्प बातें और माता-पिता से जुड़े मशहूर क्वोट्स.
ग्लोबल डे ऑफ पेरेंट्स हर साल जून की 1 तारीख को मनाया जाता है. इस दिन का एलान संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2012 में किया था. वैश्विक दिवस के पीछे का उद्देश्य दुनिया भर के माता-पिता को सम्मान देना रखा गया. ये दिन बच्चों और माता-पिता के लिए अनोखा बंधन मनाने का शानदार अवसर देता है. पहली बार कब मनाया गया ग्लोबल डे ऑफ पेरेंट्स?More Related News