
Hanuman Chalisa Row: जब गालीगलौज पर उतर आए उद्धव सरकार के मंत्री, देखें VIDEO
AajTak
Hanuman Chalisa Row: मुद्दा भले ही हनुमान चालीसा के पाठ का हो लेकिन ऐसा लग रहा है मानों इसके पीछे असल जंग महाराष्ट्र की राजनीति की है. पूरे महाराष्ट्र में सियासी बयानबाजी का जोर है. भाषा की मर्यादा भी लांघी जा रही है. बता दें कि अब हनुमान चालीसा विवाद में मंत्री विजय वडेट्टीवार की एंट्री हो चुकी है. दरअसल राज ठाकरे और राणा दंपति को लेकर उन्होंने काफी बयानबाजी की. यहाँ तक की वो गाली गलोच पर भी उत्तर आये जिसके बाद उनका एक वीडियो सामने आया है.

पुणे शहर में एक गंभीर सड़क हादसा उस समय हुआ जब एक नशे में धुत चालक ने तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुए अपना संतुलन खो दिया. दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें वाहन सीधे सड़क किनारे लगे दुकानों से टकराता दिख रहा है. जोरदार टक्कर की वजह से दुकानों के शटर, सामान और ढांचे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. इस घटना के बाद पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर वाहन को जब्त कर लिया है.

रिटायर्ड एसबीआई निदेशक राजकुमार मेहता को उनका बेटा युवराज फोन करता है 'मुझे बचा लीजिए, मैं डूब जाऊंगा… मेरी कार नाले में गिर गई है.' आधे घंटे बाद पिता घटना स्थल पर पहुंचते हैं. पुलिस, फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ के 80 कर्मचारी मौजूद होने के बावजूद संसाधनों की कमी और जोखिम के डर के चलते कोई पानी में नहीं उतरता. निक्कमे सिस्टम और बेबस पिता के सामने ही युवराज तड़प-तड़प कर दम तोड़ देता है.

इंदौर के सर्राफा बाजार में लकड़ी की फिसलने वाली गाड़ी, पीठ पर टंगा बैग और हाथों में जूते लेकर घिसटकर चलता मांगीलाल जिसे भी दिखाई देता, वह सहानुभूति में उसे पैसे दे देता. लेकिन यही मांगीलाल तीन पक्के मकानों, तीन ऑटो और एक डिजायर कार का मालिक है. इतना ही नहीं, वह लोगों को ब्याज पर पैसा भी देता था. इस खुलासे ने सबको चौंका दिया.










