
Hamas फाउंडर के बेटे ने इजरायल के लिए 'जासूसी' की, अब किए सनसनीखेज खुलासे
AajTak
Green Prince: हमास की स्थापना करने वाले शेख हसन यूसुफ के बेटे मोसाब हसन यूसुफ इजरायल के लिए जासूसी कर चुके हैं. अब उन्होंने हमास का पूरा काला चिट्ठा खोलकर रख दिया है.
फलस्तीन के आतंकी संगठन हमास से अलग होने के बाद इजरायल की सिक्योरिटी एजेंसी शिन बेट के लिए काम करने वाले मोसाब हसन यूसुफ ने गहरे राज खोले हैं. वो हमास फाउंडर शेख हसन यूसुफ के बेटे हैं. उन्होंने इस्लाम धर्म को छोड़कर ईसाई धर्म अपना लिया था. उन्हें 'ग्रीन प्रिंस' के नाम से भी जाना जाता है. अब उन्होंने हमास को लेकर कई हैरान कर देने वाली बातें बताई हैं. मोसाब ने आगाह करते हुए उनके पिता का उद्देश्य यहूदियों को खत्म कर पूरी दुनिया में शरिया कानून की स्थापना करना है. उनके पिता को 60 अन्य हमास नेताओं के साथ बीते हफ्ते वेस्ट बैंक में रेड के दौरान गिरफ्तार किया गया था.
मोसाब ने इजरायल की शिन बेट के लिए लंबे वक्त तक काम किया. वो 1997 से 2007 तक इजरायल के जासूस रहे. उन्होंने इजरायल को ऐसी जरूरी जानकारियां दीं, जिनके कारण उसे आत्मघाती बम हमलों और आतंकवादी घटनाओं को रोकने में मदद मिली. उन्होंने अमेरिकी नागरिकता अपना ली थी और फिलहाल इसी देश में रहते हैं. उन्होंने सीएनएन को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि उनके पिता और हमास एक कभी न खत्म होने वाला धार्मिक युद्ध लड़ रहे हैं और ये केवल क्षेत्रीय तौर पर फलस्तीन को प्राप्त करने की बात नहीं है. उन्होंने हमास और उसके इरादों के बारे में भी खुलकर बताया.
सीएनएन के मुताबिक, मोसाब ने कहा, 'ये एक धार्मिक आंदोलन है, ये बात कहने से हर कोई डरता है. अगर हमास एक राजनीतिक आंदोलन होता, तो हम उसकी राजनीतिक महत्वाकांक्षा को पूरा कर सकते थे. लेकिन हमास एक धार्मिक आंदोलन है जो राजनीतिक सीमाओं में विश्वास नहीं करता. वो इजरायल के मलबे पर एक इस्लामी राज्य स्थापित करना चाहता है.'
यहूदियों के साथ क्या करना चाहता है हमास?
उन्होंने आगे बताया कि हमास का इरादा यहूदी लोगों और इजरायल को मिटाना है. वो हर उस शख्स को मार डालना चाहता है, जो इसरायल के अस्तित्व का समर्थन करता है. और फिर इस्लामिक राज्य की स्थापना करना चाहता है. मोसाब ने सीएनएन से कहा, 'लेकिन इसका अंत यहीं नहीं होता, क्योंकि उनकी महत्वाकांक्षा वैश्विक स्तर पर है. वो एक इस्लामिक राज्य, एक वैश्विक इस्लामिक राज्य की स्थापना करना चाहता है.' हमास को जब भी वित्तीय मदद की जरूरत होती है, वो इजरायल के साथ जंग छेड़ देता है.
मोसाब कहते हैं, 'इस जंग की शुरुआत इजरायल ने नहीं की. हमास ने जंग शुरू की है. हमास, पैसे के लिए खून... वो हर कुछ साल में जंग शुरू कर देता है, जब भी उसे पैसा चाहिए होता है, वो बच्चों का खून बहाते हैं और इसे रोकना होगा. इसे रोकना होगा. इसका अंत होना ही है. लेकिन दुर्भाग्य से इसकी कीमत सस्ती नहीं होगी. मुझे इजरायल के लिए बहुत दुख हो रहा है कि उन्हें गाजा में जाना पड़ा जहां हर जगह बूबी ट्रैप्स हैं... मुझे नहीं पता कि हमास को खत्म करने के लिए कितने इजरायली सैनिकों को मरना होगा.'

Winter Hair Care: सर्दियों में बालों से जड़ी कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं. इससे बचने के लिए लोग अक्सर महंगे प्रोडक्ट या पार्लर के ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सेहत का ख्याल रखने वाला अंडा आपके बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद है. इसमें मौजूद पोषक तत्व बालों की जड़ों को मजबूत करते हैं और रूखे व टूटे-फूटे बालों को रिपेयर करने में मदद करते हैं.

चीनी स्मार्टफोन मेकर Tecno ने भारत में अपना नया फोन लॉन्च कर दिया है. ब्रांड का ये फोन कुछ-कुछ iPhone 17 सीरीज जैसा है. ये स्मार्टफोन 13MP के सिंगल रियर कैमरा के साथ आता है. हालांकि, कंपनी के फोन का डिजाइन ऐसा है, जिसे देखकर लगता है कि इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. टेक्नो का ये फोन 10 हजार रुपये से कम कीमत पर लॉन्च हुआ है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, एक हफ्ते में दूसरी बार बड़े आउटेज का शिकार हुआ. शुक्रवार को भारत, अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई देशों में करोड़ों यूजर्स को प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने में दिक्कत हुई. कई लोगों को लॉगिन पर खाली स्क्रीन दिखी. आउटेज की वजह अब तक साफ नहीं है.

कारों में दिए जाने वाले बड़े-बड़े टचस्क्रीन खतरनाक साबित हो सकते हैं. ऐसी कई रिसर्च में ये बात सामने आ चुकी है कि, सामान्य डैशबोर्ड की तुलना में ऐसी फीचर पैक्ड टचस्क्रीन वाले डैशबोर्ड ड्राइवर को ज्यादा डिस्ट्रैक्ट करते हैं. ऐसे में यह समझना जरूरी है कि, कहीं हम कारों को स्मार्ट बनाने के चक्कर में खतरा तो मोल नहीं ले रहे हैं.









