
Hamas ने शुरू की थी जंग, तब से अब तक क्या-क्या हुआ? इजरायल ने VIDEO शेयर कर दिखाया
AajTak
Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच भीषण जंग जारी है. इसमें दोनों तरफ के हजारों लोगों की मौत हो गई है. मगर जंग अब भी नहीं थम रही. हमास के इजरायल पर हमले के बाद ये युद्ध शुरू हुआ था.
इजरायल और हमास के बीच युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. हमास की तरफ से शुरू की गई इस लड़ाई का शिकार हजारों लोग हुए हैं. दोनों ही तरफ तबाही देखने को मिली है. और सारा खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. अब इजरायल की तरफ से एक वीडियो के जरिए दिखाया गया है कि हमास ने अब तक क्या क्या किया है. इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इसके कैप्शन में उसने लिखा है, 'दो हफ्ते हो गए, जब हमास ने इजरायल के खिलाफ युद्ध शुरू किया था. तब से अभी तक क्या क्या हुआ है.'
इस वीडियो के जरिए इजरायल ने बताया है कि अभी तक हमास ने इस देश को कितना नुकसान पहुंचाया है. वीडियो पर लिखे टेक्स्ट में बताया गया है कि दो हफ्ते से इजरायल जंग की आग में फंसा है. उस पर 7000 से अधिक रॉकेट से हमला हुआ है. 1300 से अधिक नागरिकों की मौत हो गई है. हजारों लोग घायल हैं. घर तबाह हो गए हैं. जिंदगी थम गई है. हमास ने इजरायल पर कई तरफ से हमला किया है. 7 अक्टूबर के बाद दो हफ्ते हो गए हैं. हमास रुका नहीं है. हमास ने ये युद्ध शुरू किया था. लेकिन इसे हम (इजरायल) जीतेंगे. हमारा सिर्फ एक ही मिशन है, आतंकवाद से इजरायल की रक्षा करना.
हमास ने 7 अक्टूबर को दावा किया था कि उसने इजरायल पर 20 मिनट के भीतर 5000 रॉकेट दागे हैं. इसके बाद उसके आतंकी देश के दक्षिणी हिस्से में घुसे. यहां उन्होंने आम नागरिकों के साथ काफी बर्बरता की. लोगों को उनके घर, सड़क, पार्टी और समारोह तक में जाकर गोली से मार दिया. इसके अलावा आतंकी बड़ी संख्या में लोगों को बंधक बनाकर अपने साथ गाजा भी ले गए. उसके बाद इजरायल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गाजा में हमास के ठिकानों पर हवाई हमले शुरू किए. तब से इजरायल के हमले जारी हैं. इस युद्ध में दोनों तरफ के 5 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है.

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.












