
Gufi Paintal Net Worth : महाभारत के 'शकुनी मामा' की नेटवर्थ... जानें परिवार के लिए क्या-क्या छोड़ गए
AajTak
Gufi Paintal Net Worth : दिवंगत एक्टर गूफी पेंटल बीते लंबे समय से बीमार चल रहे थे और तीन दिन पहले ही उन्हें नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. महाभारत में शकुनी मामा का किरदार निभाकर फेमस हुए अभिनेता ने सोमवार सुबह अंतिम सांस ली.
महाभारत में 'शकुनी मामा' का किरदार निभाकर अलग पहचान बनाने वाले दिग्गज एक्टर गूफी पेंटल (Gufi Paintal) नहीं रहे. 79 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. वे लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारियों के लड़ रहे थे और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती थे. बीते कुछ दिनों से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी और सोमवार सुबह उनका निधन हो गया. टीवी सीरियल्स के साथ ही फिल्मों में अभिनय के जरिए उन्होंने करोड़ों की संपत्ति जोड़ी. आइए जानते हैं शकुनी मामा (Shakuni Mama) अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए हैं.
करोड़ों के मालिक थे गूफी पेंटल आजादी से पहले 4 अक्टूबर 1944 को पंजाब के तरन तारन में जन्मे दिवंगत एक्टर गूफी पेंटल का पूरा नाम सरबजीत पेंटल था. जहां महाभारत (Mahabharat) सीरियल से खासे फेमस हुए, तो सीआईडी (CID) सीरियल में अपने अभिनय के चलते भी चर्चा में रहे थे. फिल्मों की अगर बात करें तो उन्होंने 'सत्ते पे सत्ता', 'गीता मेरा नाम' और 'निकाह' जैसे बड़ी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखाया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाभारत के शकुनी मामा Gufi Paintal Net Worth करीब 4 मिलियन डॉलर या लगभग 33 करोड़ रुपये के मालिक थे.
एक्टिंग ही था कमाई का जरिया Gufi Paintal की कमाई का प्रमुख जरिया एक्टिंग ही था और इस उम्र में भी उनके पास काम की कोई कमी नहीं थी. उनके करियर की बात करें तो बता दें कि एक्टिंग करियर से पहले उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. फिर उन्होंने एक्टिंग की तरफ रुख किया और बी आर चोपड़ा के महाभारत से वे हर घर में मशहूर हो गए. गौरतलब है कि उनकी पत्नी रेखा पेंटल का निधन साल 1993 में हार्ट अटैक के चलते हो गया था. उनके बेटे हैरी पेंटल भी एक्टिंग से ही ताल्लुक रखते हैं.
एक एपिसोड का इतना करते थे चार्ज रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूफी पेंटल सीरियल में एक एपिसोड करने के लिए 40,000 रुपये की फीस चार्ज करते थे. वहीं उनकी मंथली इनकम करीब 8 लाख रुपये और सालाना कमाई 96 लाख रुपये थी. मुंबई के अंधेरी में उनका अपना घर था और वे कुछ विज्ञापनों के जरिए भी कमाई करते थे. उन्हें आखिरी बार टीवी शो 'जय कन्हैया लाल की' में देखा गया था.
सुबह नौ बजे हुआ निधन भतीजे हितेन पेंटल ने बताया, 'गुफी पेंटल का सुबह नौ बजे अस्पताल में निधन हुआ. उनके दिल ने काम करना बंद कर दिया और नींद में ही उन्होंने अंतिम सांस ली. हितेन के मुताबिक,उनके परिवार में उनका बेटा, बहू और पोता हैं. पेंटल का अंतिम संस्कार आज शाम करीब चार बजे उपनगरीय अंधेरी के एक श्मशान घाट में किया जाएगा.

Realme ने अपनी रिपब्लिक डे सेल का ऐलान कर दिया है. इस सेल का फायदा उठाकर आप सस्ते में ब्रांड के फोन्स को खरीद सकते हैं. कंपनी 8000 रुपये तक की छूट अपने फोन्स पर दे रही है. इस सेल का फायदा कंज्यूमर्स रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर भी उठा सकते हैं. आइए जानते हैं सेल में मिल रहे डील्स की डिटेल्स.

Mangal Aditya Rajyog 2026:वैदिक ज्योतिष में मंगल और सूर्य की युति को अत्यंत प्रभावशाली माना जाता है. सूर्य आत्मा, नेतृत्व, सत्ता और आत्मविश्वास के कारक हैं, जबकि मंगल ऊर्जा, साहस, पराक्रम और निर्णायक शक्ति का प्रतीक है. जब ये दोनों ग्रह एक ही राशि या भाव में साथ आते हैं, तो इससे अद्भुत शक्ति, आत्मबल और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है

Mauni Amavasya 2026 Date: माघ महीने के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहा जाता है. मौनी अमावस्या पर मौन रहकर पवित्र नदी या जलकुंड में स्नान और दान करने का विशेष महत्व बताया गया है. ऐसा कहते हैं कि मौनी अमावस्या पर दान-स्नान करने से इंसान के सारे पाप मिट जाते हैं और उसे मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.










