
Ground Report: सड़क पर बख्तरबंद गाड़ियां, खिड़कियों से झांकती सहमी आंखें... हिंसा से सुलग रहे बांग्लादेश के कैसे हैं हालात?
AajTak
बांग्लादेश में नोबेल विजेता मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन हो गया है, देश में सामान्य स्थिति बहाल करने के प्रयास भी किए जा रहे हैं. पुलिस की स्ट्राइक के कारण स्थानीय लोगों की मदद के लिए कॉलेज और स्कूल के युवा लड़के-लड़कियां, कैडेट कोर, स्काउट्स गाइड ट्रैफिक मैनेज कर रहे हैं.
बांग्लादेश में जॉब कोटा को लेकर शुरू हुआ छात्रों का विरोध प्रदर्शन शेख हसीना सरकार के पतन के का कारण बना. उन्हें देश छोड़कर भागने के लिए मजबूर होना पड़ा. फिलहाल वह भारत में हैं. हसीना के देश छोड़ने के बाद देशव्यापी हिंसा में कम से कम 232 लोग मारे गए. उपद्रवियों ने हिंदुओं, उनके धार्मिक स्थलों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया. कई पुलिस थाने आगे के हवाले कर दिए गए, पुलिस वालों पर जानलेवा हमले हुए. इसके विरोध में बांग्लादेश पुलिस के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए.
अब जबकि बांग्लादेश में नोबेल विजेता मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन हो गया है, देश में सामान्य स्थिति बहाल करने के प्रयास भी किए जा रहे हैं. बांग्लादेश में मौजूदा हालात कैसे हैं, यह जानने के लिए आजतक ग्राउंड जीरो पर पहुंचा. राजधानी ढाका में छात्रों का प्रदर्शन अब भी जारी है, लेकिन हिंसा रुक गई है. छात्र संगठनों ने चीफ जस्टिस ओबैदुल हसन के इस्तीफे की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट के बाहर शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया. बांग्लादेश के मुख्य न्यायाधीश को छात्रों के विरोध के सामने झुकना पड़ा और उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
पुलिस की स्ट्राइक के कारण स्थानीय लोगों की मदद के लिए कॉलेज और स्कूल के युवा लड़के-लड़कियां, कैडेट कोर, स्काउट्स गाइड ट्रैफिक मैनेज कर रहे हैं. सड़कों पर ट्रैफिक सामान्य की तुलना में बहुत कम ही दिखी. लोग अभी घरों से बाहर निकलने में सहम रहे हैं. ढाका इंटरनेशनल एरयपोर्ट के बाहर और पूरे शहर में भारी संख्या में सेना की तैनाती अब भी बनी हुई है. बख्तरबंद गाड़ियां के साथ जगह-जगह चेकपोस्ट स्थापित किए गए हैं. सभी स्थानीय बाजारों पर सेना का पहरा है. स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय अब भी बंद हैं.
84 वर्षीय मुहम्मद यूनुस ने 8 अगस्त की रात ढाका स्थित राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह के दौरान शपथ ली. इस समारोह में राजनेता, सिविल सोसायटी के लोग, जनरल और राजनयिक शामिल हुए. मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार में सलाहकारों की 16 सदस्यीय परिषद की घोषणा की गई, जो एक निश्चित अवधि के लिए नेतृत्व संकट से जूझ रहे बांग्लादेश में सत्ता का संचालन करेगी. अंतरिम सरकार के नेतृत्व में ही देश में आम चुनाव होंगे और नई पूर्ण कालिक सरकार का गठन होगा. मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली सलाहकार परिषद में छात्र नेता नाहिद इस्लाम और आसिफ महमूद भी शामिल हैं, जो बांग्लादेश में हसीना सरकार और आरक्षण विरोधी प्रदर्शनों का नेतृत्व कर रहे थे.

अमेरिका और ईरान में इस समय टकराव देखने को मिल रहा है. अमेरिका ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के संकेत दे रहा है. अमेरिका का विमानवाहक युद्धपोत अब्राहम लिंकन समुद्र के रास्ते ईरान के करीब पहुंच चुका है जिससे ईरान-अमेरिका के बीच युद्ध की आशंकाएं बढ़ गई हैं. हालांकि, अरब देश अमेरिका को ईरान पर हमला करने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं. लगातार धमकियों के बावजूद ईरान पर सीधे हमले से क्यों बच रहा अमेरिका? देखें श्वेतपत्र.

अमेरिका ने ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के संकेत दिए हैं. अमेरिका का विमानवाहक युद्धपोत अब्राहम लिंकन समुद्र के रास्ते ईरान के करीब पहुंच चुका है जिससे ईरान-अमेरिका के बीच युद्ध की आशंकाएं बढ़ गई हैं. वहीं अरब देश अमेरिका को ईरान पर हमला करने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं. दूसरी ओर, ईरान ने इजरायल के आठ प्रमुख शहरों पर हमले की योजना तैयार की है. इस बढ़ती तनाव की स्थिति से मध्य पूर्व में सुरक्षा खतरे और बढ़ सकते हैं.

ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने अमेरिका और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर तीखा हमला करते हुए ट्रंप को ईरान में हुई मौतों, नुकसान और बदनामी के लिए जिम्मेदार ठहराया और उन्हें 'अपराधी' बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि ईरान में हालिया अशांति अमेरिका की साजिश है और ट्रंप ने खुद इसमें दखल देकर प्रदर्शनकारियों को उकसाया.

व्हाइट हाउस ने गाजा को फिर से बसाने और उस पर शासन के लिए बने 'बोर्ड ऑफ पीस' के सदस्यों की लिस्ट जारी की है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप बोर्ड के अध्यक्ष होंगे. जबकि विदेश मंत्री मार्को रुबियो, ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ, पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर और ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर सदस्य होंगे. देखें दुनिया आजतक.

ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शनों में अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. अयातुल्ला अली खामेनेई की हुकूमत ने प्रदर्शनकारियों को कुचलने के लिए फांसी जैसे खौफनाक कदम उठाने का फैसला किया तो अमेरिका ने सीधे एक्शन की चेतावनी दे डाली. हालांकि बाद में ईरान और ट्रंप के ताजा बयानों ने दुनिया को थोड़ी राहत दी. मगर ईरान संकट अब सिर्फ एक देश का नहीं, बल्कि वैश्विक टकराव का संकेत बनता जा रहा है.








