
Gratuity Calculator: ग्रेच्युटी में मिलता है मोटा पैसा, लेकिन करना होता है एक कंपनी में इतने दिन तक काम... जानिए नियम
AajTak
Gratuity Rule: अधिकतर लोग ये जानते हैं कि लगातार एक संस्थान में 5 साल तक काम करने पर ग्रेच्युटी मिलती है. लेकिन अगर आप प्राइवेट (Private) जॉब करते हैं, तो आपको ये जानकारी होनी चाहिए कि 5 साल से कम की नौकरी में भी ग्रेच्युटी (Gratuity) मिलती है.
कुछ लोग बिना सोचे-समझे जॉब छोड़ देते हैं, फिर बाद में वो पछताते हैं. अगर आप भी किसी संस्थान में लंबे वक्त से जॉब कर रहे हैं तो जॉब स्वीच करने पहले कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें. खासकर ग्रेच्युटी (Gratuity) के बारे में जानकारी जुटाने के बाद ही जॉब में बदलाव को लेकर कदम उठाएं.
अगर आप कुछ महीने के लिए ग्रेच्युटी (Gratuity) से चुके जाते हैं तो मेरी सलाह होगी कि जॉब बदलने में हड़बड़ी न दिखाएं. ग्रेच्युटी का लाभ लेकर जॉब बदलने से फायदे में रहेंगे, वैसे भी सैलरीड क्लास में ग्रेच्युटी को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा होती है. अधिकतर लोग ये जानते हैं कि लगातार एक संस्थान में 5 साल तक काम करने पर कर्मचारी को ग्रेच्युटी मिलती है. लेकिन अगर आप प्राइवेट (Private) जॉब करते हैं, तो आपको ये जानकारी होनी चाहिए कि 5 साल से कम की नौकरी में भी ग्रेच्युटी (Gratuity) मिलती है. इसके लिए कुछ खास नियम हैं. अगर आपके मन में ग्रेच्युटी से जुड़े कोई भी सवाल हैं तो उसके जवाब नीचे मिल जाएंगे.
सवाल- ग्रेच्युटी क्या है? (What is Gratuity?) जवाब- ग्रेच्युटी कंपनी की तरफ से अपने कर्मचारियों को दी जाती है. यह एक तरह से लगातार सेवा के बदले कंपनी की ओर से कर्मचारी का साभार जताया जाता है.
सवाल- क्या सभी प्राइवेट कर्मचारी ग्रेच्युटी के हकदार होते हैं? जवाब- देश में सभी फैक्ट्रियों, खदानों, ऑयल फील्ड, बंदरगाहों और रेलवे पर पेमेंट एंड ग्रेच्युटी एक्ट लागू होता है. इसके साथ ही 10 से ज्यादा लोगों को नौकरी देने वाली दुकानों और कंपनियों के कर्मचारियों को भी ग्रेच्युटी का बेनिफिट मिलता है.
सवाल- कितने साल तक काम के बाद ग्रेच्युटी मिलती है? जवाब- वैसे किसी भी संस्थान में लगातार 5 साल तक काम करने वाले कर्मचारी ग्रेच्युटी के लिए एलिजिबल हो जाते हैं. लेकिन कुछ मामलों में 5 साल से कम की सर्विस पर भी ग्रेच्युटी का बेनिफिट मिल जाता है. ग्रेच्युटी एक्ट (Gratuity Act) के सेक्शन-2A में ‘लगातार काम करने’ को स्पष्ट तौर पर डिफाइन किया गया है. इसके हिसाब से पूरे 5 साल काम नहीं करने पर भी कई कर्मचारी ग्रेच्युटी का बेनिफिट प्राप्त कर सकते हैं.
सवाल- क्या 5 साल से पहले ग्रेच्युटी का फायदा मिलता है? जवाब- ग्रेच्युटी एक्ट के सेक्शन-2A के अनुसार भूमिगत खदानों में काम करने वाले कर्मचारी अगर अपने एम्प्लॉयर के साथ लगातार 4 साल 190 दिन पूरे कर लेते हैं, तो उन्हें ग्रेच्युटी का बेनिफिट मिल जाता है. वहीं, अन्य संगठनों में काम करने वाले कर्मचारी 4 साल 240 दिन (यानी 4 साल 8 महीने) काम करने के बाद ग्रेच्युटी के लिए एलिजिबल हो जाते हैं.

Kharmas 2025: इस साल खरमास 16 दिसंबर 2025 से लेकर 14 जनवरी 2026 तक लगेगा. पौराणिक ग्रंथों के मुताबिक, खरमास के दौरान शुभ काम नहीं होते हैं. लेकिन पूजा-पाठ, दान और खरीदारी की जा सकती है. इनमें खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त भी होते हैं और हर दिन अपनी श्रद्धा के हिसाब से जरूरतमंद लोगों को दान भी किया जा सकता है.

Aaj 15 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 15 दिसंबर 2025, दिन-सोमवार, पौष मास, कृष्ण पक्ष, एकादशी तिथि रात 21.19 बजे तक फिर द्वादशी तिथि , चित्रा नक्षत्र सुबह 11.08 बजे तक फिर स्वाति नक्षत्र, चंद्रमा- तुला में, सूर्य- वृश्चिक राशि में, अभिजित मुहूर्त- सुबह 11.56 बजे से दोपहर 12.37 बजे तक, राहुकाल- सुबह 08.24 बजे से सुबह 09.41 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.











