Google Pixel 10 सीरीज की लॉन्च डेट कंफर्म, Fold समेत ये प्रोडक्ट होंगे लॉन्च, मिलेंगे कई दमदार फीचर्स
AajTak
Google Pixel 10 सीरीज की लॉन्चिंग डेट ऑफिशियली कंफर्म हो चुकी है. अब 20 अगस्त को Made by Google इवेंट होने जा रहा है. यह इवेंट भारतीय समयनुसार रात 10:30 बजे होगा. इस इवेंट के दौरान कंपनी अपने फ्लैगशिप ग्रेड के प्रोडक्ट से पर्दा उठाएगा. इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग को YouTube चैनल्स और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट्स पर देखी जा सकेगी.
Google ने अपने अपकमिंग इवेंट Made by Google की तारीख का ऑफिशियली ऐलान कर दिया है. यह इवेंट 20 अगस्त 2025 को होगा. इस दौरान कंपनी अपनी अपकमिंग Pixel 10 सीरीज को अनवील करेगी. इस सीरीज के अंदर कंपनी न्यू Fold समेत कई प्रोडक्ट को लॉन्च करेगी.
लीक्स रिपोर्ट्स के मुताबिक, 20 अगस्त को Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL, और Pixel 10 Pro Fold को लॉन्च किया जाएगा. हालांकि अभी तक कंपनी ने सभी नाम और मॉडल्स को कंफर्म नहीं किया है.
Made by Google 2025 की होगी लाइव स्ट्रीमिंग
Google कंफर्म कर चुका है कि वह Made by Google 2025 इवेंट का आयोजन 20 अगस्त को न्यूयॉर्क में दोपहर 1 बजे करेगा. भारतीय समयनुसार रात 10:30 PM बजे यह इवेंट होगा. भारत समेत दुनियाभर के व्यूवर्स इसकी लाइव स्ट्रीमिंग को देख सकेंगे. यह लाइव स्ट्रीमिंग YouTube समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर होगी.
यह भी पढ़ें: OnePlus का बड़ा ऐलान, अब घर बैठे स्मार्टफोन ठीक करा पाएंगे यूजर्स, नहीं देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज
Made by Google 2025 में क्या होगा लॉन्च?

2025 में बड़ी बैटरी वाले फोन्स छाए रहे. चीनी कंपनियों ने 7000mAh से ज्यादा की कैपेसिटी वाले फोन्स को पेश किया और कुछ फोन्स 10000mAh बैटरी वाले भी पेश हुए. ऐसा लग रहा है कि 2026 में ये आंकड़ा 10000mAh के ऊपर चला जाएगा. सैमसंग ऐसे ही एक फोन पर काम कर रहा है, जिसमें 20000mAh की बैटरी मिलेगी. सैमसंग डुअल सेल बैटरी की टेस्टिंग कर रहा है.

व्हेल और मगरमच्छों की हड्डी तक को चबा जाने वाले जॉम्बी वॉर्म यानी जॉम्बी कीड़े खत्म हो रहे हैं. इससे दुनियाभर के वैज्ञानिक डरे हुए हैं. एक शोध में पता चला कि समुद्र के एक हिस्से में इन जॉम्बी कीड़ों की प्रजाति खत्म हो चुकी है. ऐसे में जानते हैं आखिर ये जॉम्बी वॉर्म होता क्या है और इसके विलुप्त होने से वैज्ञानिक क्यों डरे हुए हैं.

Numerology 2026: अंकशास्त्र या Numerology में जन्मतिथि के आधार पर निकला मूलांक व्यक्ति के जीवन, स्वास्थ्य, संबंध और करियर की संभावनाओं का संकेत देता है. साल 2026 में हर मूलांक के लिए कुछ महीने चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं, जबकि कुछ महीने सफलता और खुशहाली ला सकते हैं. जानते हैं कि आपके मूलांक के हिसाब से साल 2026 कैसा रहेगा.










