
Google Pay यूजर्स के लिए बड़ी खबर! अब US से सीधे भेजे जा सकेंगे पैसे
ABP News
अभी तक Google Pay के जरिए देश में कहीं भी पैसे भेजे जा सकते हैं. वहीं अब अमेरिका का यूजर भी भारतीय यूजर्स को गूगल पे के जरिए पैसा भेज सकेंगे. कंपनी का कहना है कि ये सर्विस इस साल के अंत तक शुरू हो सकती है.
कोरोना काल में ऑनलाइन ट्राजेक्शन ज्यादा किया जा रहा है. इस बीच Google Pay यूजर्स के लिए खुशखबरी है. दरअसल करोड़ों यूजर्स वाले इस ऐप में नया फीचर ऐड होने जा रहा है. जिसकी मदद से अब यूएस से बैठकर कोई भी आपके गूगल पे पर सीधा पैसा भेजा सकता है. इनके साथ किया करारइस खास सर्विस के लिए Google ने पॉपुलर मनी ट्रांसफर कंपनी Western Union और Wise के साथ हाथ मिलाया है. इन्हीं की मदद से Google Pay यूजर्स अमेरिका से भारत और सिंगापुर में दूसरे गूगल पे यूजर्स को सीधे पैसे भेज पांएगे. अभी तक यह सर्विस सिर्फ देश के अंदर ही काम करती थी. अभी इस ऐप के भारतीय यूजर्स यूएस में मनी ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं.More Related News
