
Google का बड़ा इवेंट I/O 2021 आज, Android 12 सहित नए प्रोडक्ट्स होंगे लॉन्च
AajTak
Google IO 2021 आज से शुरू हो रहा है. इसे आप लाइव देख सकते हैं. इस इवेंट में Androdi 12 पेश किया जाएगा और साथ ही कुछ और भी प्रोडक्ट्स पेश किए जा सकते हैं.
Google डेवेलपर कॉन्फ्रेंस I/O 2021 की शुरुआत आज से हो रही है. कीनोट स्पीच भारतीय समयानुसार रात के 10.30 बजे से शुरू होगा. ये डेवेलपर कॉन्फ्रेंस तीन दिन तक चलेगी और इस दौरान कंपनी अपने नए सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के बारे में बताएगी. इस इवेंट को आप YouTube पर लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा कंपनी के सोशल मीडिया चैनल्स पर भी इसे लाइव देखा जा सकता है. जिन्होंने इसके लिए रजिस्ट्रेशन किया है वो वर्चुअल वॉर्कशॉप में हिस्सा भी ले सकते हैं. Google I/O 2021 में क्या लॉन्च किया जा सकता है?
Mangal Aditya Rajyog 2026:वैदिक ज्योतिष में मंगल और सूर्य की युति को अत्यंत प्रभावशाली माना जाता है. सूर्य आत्मा, नेतृत्व, सत्ता और आत्मविश्वास के कारक हैं, जबकि मंगल ऊर्जा, साहस, पराक्रम और निर्णायक शक्ति का प्रतीक है. जब ये दोनों ग्रह एक ही राशि या भाव में साथ आते हैं, तो इससे अद्भुत शक्ति, आत्मबल और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है

Mauni Amavasya 2026 Date: माघ महीने के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहा जाता है. मौनी अमावस्या पर मौन रहकर पवित्र नदी या जलकुंड में स्नान और दान करने का विशेष महत्व बताया गया है. ऐसा कहते हैं कि मौनी अमावस्या पर दान-स्नान करने से इंसान के सारे पाप मिट जाते हैं और उसे मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.











