
भारत ने ऐपल को दी लास्ट वॉर्निंग, 3 लाख करोड़ रुपये देना पड़ सकता है जुर्माना, जानिए पूरा मामला
AajTak
ऐपल के लिए भारत में मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही हैं. मामला कोर्ट में चल रहा है और CCI मे कहा है कि अगर कंपनी ने सहयोग नहीं किया तो और मुश्किल हो सकती है. लेकिन क्या है पूरा मामला और क्यों CCI और Apple आमने सामने हैं?
अमेरिकी टेक दिग्गज Apple और भारत की भारतीय प्रतिस्पर्द्धा आयोग Competition Commission of India (CCI) आमने सामने हैं. CCI ने Apple को आख़िरी चेतावनी दी है कि अगर कंपनी जल्द जवाब नहीं देती तो वह एंटीट्रस्ट मामले को उसके बिना ही आगे बढ़ा देगी.
यह मामला iOS App Store के बिजनेस प्रैक्टिस से जुड़ा है, जिसमें Apple पर बाजार में अपने दबदबे का गलत इस्तेमाल करने का आरोप है. मामला 2022 से चल रहा है जब कुछ कंपनियों और इंडियन स्टार्टअप्स ने Apple के खिलाफ CCI में शिकायत दर्ज कराई थी.
आरोप था कि ऐपल ने अपने App Store में ऐसे नियम लगाए हैं जो डेवेलपर्स को नुकसान पहुंचाते हैं और अपनी ताकत का मिसयूज करते हैं. जांच के बाद 2024 में CCI की रिपोर्ट में कहा गया कि Apple ने अपने डोमिनेंट पोज़ीशन का गलत इस्तेमाल किया है.
लेकिन केस अब सिर्फ़ आरोपों तक सीमित नहीं रहा. CCI को Apple की तरफ से जवाब देने में साल भर से ज्यादा की देरी मिली है. अक्टूबर 2024 में Apple से कहा गया था कि वह जांच रिपोर्ट पर आपत्तियां और जुर्माने का हिसाब देता दे, लेकिन तब से लगातार Apple ने समय बढ़ाने के लिए अनुरोध दिया.
अब CCI ने Apple को साफ कह दिया है कि अब और समय नहीं मिलगा. अगर Apple ने अगले हफ्ते तक जवाब नहीं दिया तो वह केस को अकेले आगे बढ़ाएगी यानी यूनिलैटरल ऐक्शन लेगी. इस चेतावनी के बाद Apple की मुश्किलें और बढ़ गई हैं.
Apple की चिंता इसके संभावित बड़े जुर्माने को लेकर है. CCI अगर जुर्माना लगाने का फैसला करता है और जुर्माने के लिए ग्लोबल टर्नओवर का आधार लेता है, तो Apple पर $38 बिलियन (लगभग 3 लाख करोड़ रुपये से ज़्यादा) तक का जुर्माना लग सकता है. यह संख्या Apple जैसे कंपनी के लिए बहुत बड़ी है.

Mangal Aditya Rajyog 2026:वैदिक ज्योतिष में मंगल और सूर्य की युति को अत्यंत प्रभावशाली माना जाता है. सूर्य आत्मा, नेतृत्व, सत्ता और आत्मविश्वास के कारक हैं, जबकि मंगल ऊर्जा, साहस, पराक्रम और निर्णायक शक्ति का प्रतीक है. जब ये दोनों ग्रह एक ही राशि या भाव में साथ आते हैं, तो इससे अद्भुत शक्ति, आत्मबल और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है

Mauni Amavasya 2026 Date: माघ महीने के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहा जाता है. मौनी अमावस्या पर मौन रहकर पवित्र नदी या जलकुंड में स्नान और दान करने का विशेष महत्व बताया गया है. ऐसा कहते हैं कि मौनी अमावस्या पर दान-स्नान करने से इंसान के सारे पाप मिट जाते हैं और उसे मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.











