
Gold Silver Price: सस्ता हुआ सोना... चांदी की कीमत भी लुढ़की, ज्वेलरी खरीदने वालों के लिए मौका?
AajTak
गुरुवार के दिन बाजार में 22 कैरेट सोने की कीमत 71080 रुपये प्रति दस ग्राम है, वहीं 22 कैरेट गोल्ड का भाव 65110 रुपये प्रति दस ग्राम है. वहीं सोमवार से ही चांदी का भाव निरंतर लुढ़क रहा है और गुरुवार को चांदी गिरकर 86761 रुपये प्रति किलो पर आ गया है.
सोना-चांदी की खरीदारी करने वालों के लिए सर्राफा बाजार से अच्छी खबर आई है, बाजार में लगातार चार दिन से इसकी चमक फीकी पड़ रही है, यानी सोने-चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिल रही है. गुरुवार को बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 71080 रुपये प्रति दस ग्राम रही.
वहीं 22 कैरेट गोल्ड का भाव 65110 रुपये प्रति दस ग्राम है. सप्ताह के पहले करोबारी दिन से ही चांदी का भाव निरंतर लुढ़क रहा है और गुरुवार को ये गिरकर 86761 रुपये प्रति किलो पर आ गया.
एक सप्ताह में सोने-चांदी का भाव बाजार में सोने और चांदी की चमक इस सप्ताह फीकी पड़ गई, पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 72726 रुपये प्रति दस ग्राम थी और 22 कैरेट सोने का भाव 66617 रुपये प्रति दस ग्राम था. चांदी शुक्रवार को 90666 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था. इसके भाव में भी पिछले हफ्ते बढ़ोतरी देखी गई थी, यह एक सप्ताह में 87553 रुपये से 90666 रुपये प्रति किलो तक पहुंचा था, जिसमें अब गिरावट देखी जा रही है.
लगातार कम हो रहे दाम गुरुवार को 24 कैरेट सोने की कीमत में 184 रुपये की गिरावट देखने को मिली और ये 71083 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. बुधवार को सर्राफा बाजार में इसकी कीमत 7167 रुपये प्रति दस ग्राम थी. वहीं 22 कैरेट गोल्ड की चमक भी गुरुवार के दिन कुछ फीकी पड़ी और ये 169 रुपये टूटकर 65112 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है.
साथ ही 18 कैरेट और 14 कैरेट सोने की कीमतों में भी आज कमी नजर आई और 18 कैरेट सोने की कीमत 138 रुपये टूटकर 53312 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है, तो वहीं 14 कैरेट का भाव सर्राफा बाजार में 107 रुपये गिरकर 41584 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है.
चांदी के भाव में पिछले सप्ताह के मुकाबले इस हफ्ते 3900 रुपये की कमी आई है, इस कमी से गुरुवार को चांदी का भाव 86761 रुपये प्रति किलो पर आ गया है.

ईरान वर्तमान में एक इस्लामिक रिपब्लिक है. वहां इस्लाम धर्म के कायदे-कानून के मुताबिक देश चलता है. इसके तहत समाज में कई तरह के परहेज भी हैं और इनके अनुपालन को लेकर वहां मॉरल पुलिसिंग की भी तगड़ी व्यवस्था है. इन दिनों वहां क्या हो रहा है किसी से कुछ छिपा नहीं है. लोग ऐसी शासन व्यवस्था के विरोध में सड़कों पर हैं. ऐसा ही कुछ हाल अफगानिस्तान के तालिबान शासन में भी है. लेकिन, इन दोनों देशों में 60 और 70 के दशक में ऐसे हालात नहीं थे.

Amazon Great Republic Day Sale की शुरुआत हो चुकी है. इस सेल के दौरान स्मार्टफोन पर बंपर ऑफर मिल रहा है. यहां आपको सस्ते स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं. इस सेल के दौरान Samsung, Realme, Redmi और iQOO के स्मार्टफोन को 10 हजार रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.










