
Gold Price Today in India: लगातार 4 दिन से सोने की कीमतों में गिरावट, अब इतना हो गया सस्ता!
AajTak
Gold Rate: शेयर बाजार में गिरावट के बीच सोने की कीमतों में लगातार उछाल देखने को मिल रही थी. लेकिन पिछले 4 दिनों से सोना सस्ता हो रहा है. जिससे कीमतों में 2500 रुपये की बड़ी गिरावट देखी जा रही है.
पिछले 6 महीने से शेयर बाजार (Stock Market) गिर रहा है, जिससे निवेशकों में हाहाकार मचा है. जब भी शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आती है तो निवेशक सोने (Gold) की तरफ भागते हैं. वैसे भी सोने को मुसीबत का सहारा कहा जाता है और सोने का इतिहास देखें तो हमेशा से संकट में साथ दिया है. सोने की कीमतों में लगातार 8 हफ्ते तक तेजी के बाद अब सुस्ती देखी गई है.
दरअसल, शेयर बाजार में गिरावट के बीच सोने की कीमतों में लगातार उछाल देखने को मिल रही थी. लेकिन पिछले 4 दिनों से सोना सस्ता हो रहा है. जिससे कीमतों में 2500 रुपये की बड़ी गिरावट देखी जा रही है.
हाई से इतना फिसल चुका है सोना
IBJA के मुताबिक सोमवार की शाम 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड की कीमत (Today Gold Price) 85020 रुपये थी. इससे पहले 28 फरवरी को 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 85056 रुपये थी. जबकि फरवरी में 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 87600 रुपये तक पहुंच गई थी. सोने में तेजी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इस साल अब तक गोल्ड ने 11 बार रिकॉर्ड हाई बनाया है.
बता दें, घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में पिछले एक हफ्ते में करीब 2500 रुपये से ज्यादा की नरमी देखी गई. यही नहीं, 3 मार्च को कारोबार के दौरान एमसीएक्स (MCX) पर सोने का बेंचमार्क कॉन्ट्रैक्ट 84,511 रुपये के निचले स्तर तक गया.
ग्लोबल लेवल पर भी कमोबेश यही हाल है. ग्लोबल मार्केट में पिछले हफ्ते सोना 3 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुआ. जानकारों के मुताबिक सोने की कीमतों में नरमी की मुख्य वजह ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली है. साथ ही अमेरिकी डॉलर में आई तेजी ने भी सोने की कीमतों पर दबाव बनाया है.

Dreame स्मार्टफोन मार्केट में एंट्री करने वाला है. रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी का पहला फोन 108MP कैमरे का साथ आएगा. फोन का डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए हैं. हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी जाएगी. इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. आइए जानते हैं इस अपकमिंग स्मार्टफोन ब्रांड की खास बातें.












