
France में तीसरे Lockdown का ऐलान, Corona के बढ़ते मामलों के चलते राष्ट्रपति Emmanuel Macron ने लिया फैसला
Zee News
Third Lockdown In France: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने आगे कहा कि लॉकडाउन कोरोना वायरस की रफ्तार रोकने का सबसे कारगर उपाय है. फ्रांस अपने पड़ोसी देशों के मुकाबले ज्यादा दिन तक स्कूल खोलने में कामयाब रहा.
पेरिस: कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के बीच फ्रांस (France) के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) ने बुधवार को देश में तीसरे नेशनल लॉकडाउन (Lockdown) का ऐलान कर दिया. राष्ट्रपति के आदेश के मुताबिक, फ्रांस में तीन हफ्ते तक स्कूल बंद रहेंगे. जान लीजिए कि फ्रांस इस वक्त कोरोना की थर्ड वेव (Third Wave) को झेल रहा है. बता दें कि फ्रांस में कोरोना (Corona) की वजह से मरने वालों की संख्या 1 लाख के करीब पहुंच गई है. माना जा रहा है कि वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार और कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के चलते राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों फ्रांस में लॉकडाउन (Lockdown) लगाने के लिए मजबूर हुए. राष्ट्र को संबोधित करते हुए फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा कि अगर हमने अभी लॉकडाउन नहीं किया तो हालात के कंट्रोल के बाहर चले जाएंगे.More Related News
