France: पत्नी से बात किए बिना डेढ़ घंटे से ज्यादा नहीं रह पाते राष्ट्रपति Emmanuel Macron, किताब में खुले कई राज
Zee News
फ्रांस के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी आजकल अपनी बॉयोग्राफी को लेकर चर्चाओ में हैं. इसमें खुलासा हुआ है कि वे दोनों एक दूसरे को हर डेढ़ घंटे में कॉल करते हैं, और दिनभर का हाल बताते हैं.
पेरिस: फ्रांस (France) का फर्स्ट कपल इन दिनों अपनी जीवनी को लेकर चर्चाओं में है. राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन (Emmanuel Macron) की बॉयोग्राफी में खुलासा किया है कि वे अपनी पत्नी ब्रिगिट मैक्रों (Brigitte Macron) से बिना बात किए डेढ़ घंटे से ज्यादा नहीं रह पाते हैं. किताब में यह भी दावा किया गया है कि ब्रिगिट से राष्ट्रपति अपना सारा कामकाज डिस्कस करते हैं और दोनों कोई काम एक-दूसरे की जानकारी के बिना नहीं करते हैं. 'टैंट क्वॉन एस्ट टूस लेस ड्यूक्स' नाम की इस बॉयोग्राफी को फ्रांसीसी पत्रकार और ब्रिगिट की बेहद करीबी दोस्त गेल त्चाकालॉफ ने लिखा है. इस किताब को लिखने से पहले गेल ने डेढ़ साल तक उनका बारीकी से अनुसरण किया है. यह बॉयोग्राफी पिछले हफ्ते फ्रांस में प्रकाशित हुई है जो अब चर्चा में है. गेल कहती हैं कि वह मैक्रों लव स्टोरी (Macron Love Story) को देखकर हैरान रह गईं. वे दोनों हर डेढ़ घंटे में एक दूसरे के बात करते हैं. दोनों ने अपना शेड्यूल शेयर कर रखा है. इमैनुएल-ब्रिगिट को पूरे दिन का हाल सुनाते हैं. ब्रिगिट भी उनकी बातें सुनने का इंतजार करती हैं. कई बार दोनों नींद में होते हैं, लेकिन फिर भी एक-दूसरे से बात जरूर करते हैं.More Related News