
Flipkart पर आया Redmi Watch का टीजर, 13 मई को होगी लॉन्च
AajTak
Redmi की पहली स्मार्टवॉच भारत में अगले हफ्ते लॉन्च होने वाली है. कुछ दिनों पहले ही शाओमी ने ये जानकारी दी थी कि 13 मई को होने वाले एक ऑनलाइन इवेंट में Redmi Watch को Redmi Note 10S के साथ लॉन्च किया जाएगा.
Redmi की पहली स्मार्टवॉच भारत में अगले हफ्ते लॉन्च होने वाली है. कुछ दिनों पहले ही शाओमी ने ये जानकारी दी थी कि 13 मई को होने वाले एक ऑनलाइन इवेंट में Redmi Watch को Redmi Note 10S के साथ लॉन्च किया जाएगा. अब ऑफिशियल अनाउंसमेंट से पहले Redmi Watch को फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया गया है. फ्लिपकार्ट टीजर में अपकमिंग वॉच के कुछ फीचर्स भी बताए गए हैं. रेडमी वॉच में बड़ा कलरफुल डिस्प्ले दिया जाएगा. टीजर में ये भी बताया गया है कि इस वॉच में 11 स्पोर्ट्स मोड्स, बिल्ट-इन GPS/GLONASS, स्लीप ट्रैकिंग, हार्ट रेट मॉनिटिंग, ब्रीदिंग मोड और 200 से ज्यादा वॉच फेसेस मिलेंगे. फिलहाल कंपनी ने सीधे तौर पर रेडमी वॉच का नाम जारी टीजर्स पर नहीं लिखा है, लेकिन एक टीजर के जरिए कंपनी ने हिंट जरूर दे दिया था. Redmi Watch के सभी स्पेसिफिकेशन्स को अभी कंपनी ने नहीं बताया है. हालांकि, पिछले साल नवंबर में इसे चीन में लॉन्च किया गया था. ऐसे में हमें इसके स्पेसिफिकेशन्स पहले से ही मालूम हैं और ये भी संभवाना है कि भारतीय वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन्स भी चीन जैसे ही होंगे.More Related News













