
Flipkart की नई ऑनलाइन फार्मेसी सर्विस, घर पर मंगवा सकेंगे दवाईयां, जानें दूसरे फायदे
AajTak
Flipkart अब लोगों को घर तक दवाई भी पहुंचाएगा. इसके लिए कंपनी ने Flipkart Health+ के नाम से नई सर्विस शुरू की है.
Flipkart अब लोगों को घर तक दवाई भी पहुंचाएगा. इसके लिए कंपनी ने Flipkart Health+ के नाम से नई सर्विस शुरू की है. इस सर्विस के जरिए यूजर्स को बाद में ऑनलाइन मेडिकल कंसल्टेशन और डायग्नोस्टिक की भी सुविधा मिलेगी.
फ्लिपकार्ट ने ये कदम Sastasundar Marketplace Limited को टेकओवर करने के बाद उठाया. SastaSundar.com को ऑनलाइन फार्मेसी स्पेस के लिए जाना जाता है.
Flipkart ने घोषणा की है कि कंपनी ने ऑनलाइन फॉर्मेसी और डिजिटल हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म में मेजोरिटी स्टेक लिया है. हालांकि, डील अमाउंट कंपनी ने नहीं बताई है. इसके अलावा कंपनी ने Flipkart Health+ प्रोग्राम शुरू किया है. इससे कस्टमर्स को हेल्थकेयर का एक्सेस आसानी से और सस्ते में मिल सकेगा.













