
First Aid Box: इन चीजों को फर्स्ट एड बॉक्स में जरूर रखें, आपात स्थिति में नहीं होगी कोई परेशानी
ABP News
आपने फर्स्ट एड बॉक्स में गैस और बदहजमी की दवा जरूर रखें. यह आपका पेट खराब होने की स्थिति, पेट दर्द, मरोड़, कब्ज जैसी परेशानियों से दूर रखता है. इसमें एंटासिड, पुदीन हरा, डाइजिन आदि दवाएं शामिल है.
First Aid Box: हर घर में लोग आपात स्थिति के लिए फर्स्ट एड बॉक्स (First Aid Box) जरूर रखते हैं. छोटी-छोटी स्वास्थ्य संबंधी परेशानी आने पर लोग फर्स्ट एड बॉक्स का सहारा लेते हैं. कोरोना की इस महामारी के दौर में हर कोई अस्पताल जाने से बचना चाहता हैं. इस कारण फर्स्ट एड बॉक्स हमेशा रखना चाहिए. इसके साथ ही हर जरूरत की चीज उसमें जरूर होनी चाहिए. कई बार हम फर्स्ट एड बॉक्स को तो घर में रख लेते हैं लेकिन उसे रेगुलर चेक नहीं करते हैं जिस कारण कई बार ऐसी दवाइयां भी उसमें पड़ी रहती है जो एक्सपायर और हमारे किसी काम की न हो. ऐसे में जरूरत पड़ने पर वह काम नहीं आती हैं. तो चलिए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे आप अपने फर्स्ट एड बॉक्स को अपडेट रख सकते हैं जिससे आपात स्थिति में इसे ठीक से यूज किया जा सके.तो चलिए जानते हैं इस बारे में-
1. घर में काम करते समय कई बार हमें चोट लग जाती है. ऐसे में सबसे ज्यादा जरूरत वाली चीज है बैंडेज. बैंडेज की मदद से आप इन्फेक्शन्स की संभावना को रोक सकते हैं. इसलिए फर्स्ट एड बॉक्स में बैंडेज के साथ-साथ कॉटन और पट्टी जरूर रखें.
