
Father's Day 2021: WhatsApp ने लॉन्च किया 'पापा मेरे पापा' स्टिकर पैक, ऐसे करें डाउनलोड
AajTak
WhatsApp ने फादर्स डे 2021 सेलिब्रेशन के लिए 'पापा मेरे पापा' नाम से एक नया स्टिकर पैक लॉन्च किया है. नए पापा मेरे पापा स्टिकर को स्टिकर स्टोर पर उपलब्ध करा दिया गया है.
WhatsApp ने फादर्स डे 2021 सेलिब्रेशन के लिए 'पापा मेरे पापा' नाम से एक नया स्टिकर पैक लॉन्च किया है. नए पापा मेरे पापा स्टिकर को स्टिकर स्टोर पर उपलब्ध करा दिया गया है. इस पैक को एंड्रॉयड और iOS दोनों ही यूजर्स के लिए उपलब्थ कराया गया है. पापा मेरे पापा नाम वाले इस स्टिकर पैक को लॉन्च किए जाने की जानकारी WABetaInfo के हवाले से मिली है. पहले पब्लिकेशन ने बताया था कि ये एक रीजनल स्टिकर पैक है, जिसे भारत और इंडोनेशिया जैसे चुनिंदा देशों में उपलब्ध कराया गया है. हालांकि, बाद में पब्लिकेशन ने कहा कि इसे एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए ग्लोबली उपलब्ध करा दिया गया है. फादर्स डे 2021 का सेलिब्रेशन 20 जून को किया जाएगा. ऐसे में अगर आप अपने फादर को वॉट्सऐप पर विश करना चाहते हैं तो इन स्टिकर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. नए स्टिकर पैक को साजिद शेख ने क्रिएट किया है और इसका साइज 8.3MB है.More Related News













