
ENG vs IND Test 3 day 1 Highlights: खौफ में अंग्रेज! 'बैजबॉल' का निकला धुआं... लॉर्ड्स में इंग्लैंड ने खेला टुकटुक क्रिकेट
AajTak
India vs England 2025 3rd Test day 1 Highlights: बैजबॉल स्टाइल में टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए विख्यात इंग्लैंड टीम ने भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में प्योर टेस्ट बॉल क्रिकेट खेला. यानी बैजबॉल (टेस्ट में तेजी से रन बनाना) नहीं बल्कि प्योर ट्रेडिशनल क्रिकेट दिखाया? क्या इंग्लैंड की टीम एजबेस्टन की हार से डरी हुई है, या भारतीय गेंदबाजों का डर हावी है.
ENG vs IND Test 3 day 1 Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन (10 जुलाई) जो कुछ हुआ, उससे एक बात तो जाहिर थी कि 'बैजबॉल' वाला माइंडसेट लेकर बेन स्टोक्स एंड कंपनी नहीं उतरी थी. क्योंकि इंग्लैंड टीम का रन रेट पूरे दिन किसी भी सेशन में 4 से ऊपर नहीं गया. कुल मिलाकर इंग्लैंड की टीम ने टुकटुक (बेहद धीमी गति) क्रिकेट खेला.
पहले दिन का खेल 251/4 पर खत्म हुआ, ये सभी रन अंग्रेज टीम ने 3.02 रन प्रति ओवर के हिसाब से 83 ओवर में बनाए थे. वहीं दिन के आखिरी 10 ओवर में तो अंग्रेज टीम और रुक-रुककर यानी टिककर खेली. पूरा ट्रेडिशनल टेस्ट क्रिकेट दिखाया. आखिरी 10 ओवर्स में अंग्रेज टीम ने 25 रन ढाई रन प्रति ओवर के हिसाब से बनाए.
थोड़ा पहले दिन की शुरुआत में जाते हैं. पहले सेशन में लंच तक इंग्लैंड टीम ने 83/2 रन 25 ओवर्स में बनाए, रन रेट रहा 3.32 का. दूसरे सेशन में इंग्लैंड ने 24 ओवर में 2.91/ओवर की औसत से 70 रन बनाए. यह बैजबॉल युग में इंग्लैंड का घरेलू टेस्ट में दूसरा सबसे धीमा स्कोर रहा, इससे पहले 2022 में लॉर्ड्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे दिन दूसरे सत्र में 2.72/ओवर की औसत से स्कोर बनाया गया था.
दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने 251/4 का स्कोर बनाया. जो बैजबॉल युग में पहले दिन के खेल में इंग्लैंड का सबसे कम स्कोर है, जहां वे आउट नहीं हुए थे, पहले दिन उनका प्रति ओवर स्कोरिंग रेट 3.02 का था.
Stumps on the opening day of the 3rd Test 🏟️ Two wickets in the final session for #TeamIndia as England reach 251/4 See you tomorrow for Day 2 action Scorecard ▶️ https://t.co/X4xIDiSUqO#ENGvIND pic.twitter.com/XhzEQZEzXY
इस अवधि में एक दिन के खेल में उनका दूसरा सबसे कम स्कोर है, जहां उन्होंने कम से कम 50 ओवर बल्लेबाजी की है. इससे पहले 2024 में रांची में तीसरे दिन 2.69 रन प्रति ओवर के हिसाब से (53.5 ओवर में 145) बनाए थे.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












