Primary Country (Mandatory)

Other Country (Optional)

Set News Language for United States

Primary Language (Mandatory)
Other Language[s] (Optional)
No other language available

Set News Language for World

Primary Language (Mandatory)
Other Language(s) (Optional)

Set News Source for United States

Primary Source (Mandatory)
Other Source[s] (Optional)

Set News Source for World

Primary Source (Mandatory)
Other Source(s) (Optional)
  • Countries
    • India
    • United States
    • Qatar
    • Germany
    • China
    • Canada
    • World
  • Categories
    • National
    • International
    • Business
    • Entertainment
    • Sports
    • Special
    • All Categories
  • Available Languages for United States
    • English
  • All Languages
    • English
    • Hindi
    • Arabic
    • German
    • Chinese
    • French
  • Sources
    • India
      • AajTak
      • NDTV India
      • The Hindu
      • India Today
      • Zee News
      • NDTV
      • BBC
      • The Wire
      • News18
      • News 24
      • The Quint
      • ABP News
      • Zee News
      • News 24
    • United States
      • CNN
      • Fox News
      • Al Jazeera
      • CBSN
      • NY Post
      • Voice of America
      • The New York Times
      • HuffPost
      • ABC News
      • Newsy
    • Qatar
      • Al Jazeera
      • Al Arab
      • The Peninsula
      • Gulf Times
      • Al Sharq
      • Qatar Tribune
      • Al Raya
      • Lusail
    • Germany
      • DW
      • ZDF
      • ProSieben
      • RTL
      • n-tv
      • Die Welt
      • Süddeutsche Zeitung
      • Frankfurter Rundschau
    • China
      • China Daily
      • BBC
      • The New York Times
      • Voice of America
      • Beijing Daily
      • The Epoch Times
      • Ta Kung Pao
      • Xinmin Evening News
    • Canada
      • CBC
      • Radio-Canada
      • CTV
      • TVA Nouvelles
      • Le Journal de Montréal
      • Global News
      • BNN Bloomberg
      • Métro
'टेस्ट से जल्दी चले गए, गलतियां नहीं सुधारीं...', विराट कोहली को लेकर संजय मांजरेकर की तीखी टिप्पणी

'टेस्ट से जल्दी चले गए, गलतियां नहीं सुधारीं...', विराट कोहली को लेकर संजय मांजरेकर की तीखी टिप्पणी

AajTak
Tuesday, January 06, 2026 01:31:19 PM UTC

विराट कोहली टेस्ट के अलावा टी20 इंटरनेशनल को भी अलविदा कह चुके हैं, ऐसे में वो केवल वनडे फॉर्मट में भारतीय टीम के लिए खेलते हैं. कोहली 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करेंगे.

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने पिछले साल मई में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. अब कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने निराशा और दुख जताया है. उनका मानना है कि कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को बहुत जल्दी अलविदा कह दिया और उन्हें ज्यादा संघर्ष करना चाहिए था.

संजय मांजरेकर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में कहा कि जिस समय जो रूट टेस्ट क्रिकेट में नए रिकॉर्ड बना रहे हैं, उसी दौर में विराट कोहली का टेस्ट से चले जाना औक ज्यादा खलता है. मांजरेकर ने कहा कि कोहली के समकालीन खिलाड़ी रूट, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन अपने टेस्ट करियर को और मजबूत कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: आंकड़ों की अदालत... मौजूदा दौर में बल्ले का बेताज बादशाह कौन? इस धुरंधर के सामने कोई नहीं ठहरता

संजय मांजरेकर के मुताबिक, विराट कोहली ने संन्यास से पहले के पांच सालों में लगातार खराब प्रदर्शन किया, लेकिन उन्होंने अपनी तकनीकी और मानसिक कमियों को पूरी तरह सुधारने की कोशिश नहीं की. मांजरेकर ने कहा कि कोहली अगर चाहते तो अपनी तकनीक और मानसिक तैयारी पर काम कर सकते थे और कुछ समय के लिए टीम से बाहर बैठना भी स्वीकार कर सकते थे. मांजरेकर ने यह भी कहा कि उन्हें इस बात से ज्यादा निराशा हुई कि कोहली ने टेस्ट क्रिकेट छोड़कर वनडे खेलना जारी रखा.

संजय मांजरेकर कहते हैं, 'टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज के लिए वनडे सबसे आसान फॉर्मेट है. असली परीक्षा टेस्ट क्रिकेट लेता है, जहां धैर्य, तकनीक और मानसिक मजबूती चाहिए, टी20 की अपनी अलग चुनौतियां हैं, लेकिन टेस्ट सबसे कठिन है, अगर कोहली तीनों फॉर्मेट से संन्यास लेते, तो बात समझ में आती. लेकिन टेस्ट छोड़कर ODI खेलना उन्हें सही नहीं लगा.' मांजरेकर ने यह भी कहा कि कोहली शानदार फिटनेस में हैं, इसलिए वो कुछ और साल टेस्ट क्रिकेट में फॉर्म पाने की लड़ाई लड़ सकते थे.'

साल 2020 से लेकर 2025 तक विराट कोहली का टेस्ट प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. इस दौरान उन्होंने 39 मैचों में 30.72 की औसत से 2028 रन बनाए, जिसमें 3 और 9 अर्धशतक शामिल रहे. ऑफ स्टम्प के बाहर की गेंदें उनकी सबसे बड़ी कमजोरी बनी रही और ऑस्ट्रलियाई तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने उन्हें पांच बार आउट किया. अपनी आखिरी ऑस्ट्रेलिया सीरीज में कोहली ने 9 पारियों में सिर्फ 190 रन बनाए, जिसमें एक शतक शामिल रहा.

Read full story on AajTak
Share this story on:-
More Related News
न्यूजीलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए किया टीम का ऐलान, अनुभव और जुनून का दिखेगा कॉम्बो

न्यूज़ीलैंड ने भारत और श्रीलंका की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए स्पिन-प्रधान टीम के साथ टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्क्वाड घोषित किया है. शानदार फॉर्म में चल रहे जैकब डफी को पहली बार वर्ल्ड कप टीम में जगह मिली है, जबकि मिचेल सैंटनर कप्तानी करेंगे. टीम अनुभव और गहराई से भरपूर है.

IPL से निकाले गए मुस्तफिजुर रहमान को पाकिस्तान में मिला सहारा, अब PSL में आएंगे नजर

मुस्ताफ़िज़ुर रहमान को आईपीएल से बाहर किए जाने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने की पुष्टि हो गई है. रहमान को हाल ही में आईपीएल टीम केकेआर ने रिलीज कर दिया था. इसके बाद से बीसीसीआई और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के बीच तनातनी चल रही है.

ऋषभ पंत ODI टीम में तो चुन लिए गए, लेकिन प्लेइंग-11 में जगह मुश्किल... कीवियों के खिलाफ इस कॉम्बिनेशन के साथ उतरेगी शुभमन ब्रिगेड!

ऋषभ पंत को भारत की ओर से वनडे इंटरनेशनल में भाग लिए हुए काफी महीने हो चुके हैं. ऋषभ पंत ने अपना आखिरी ओडीआई मुकाबला अगस्त 2024 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला था. उसके बाद से ऋषभ पंत को प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिला है.

नेपाल ने कर दिया T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान... रोहित पौडेल कप्तान, IPL खेल चुके संदीप लामिछाने भी स्क्वॉड में

नेपाल की टीम एशिया कप 2025 के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थी, लेकिन अब वो आगामी टी20 वर्ल्ड कप में अपनी चुनौती पेश करेगी. नेपाल के स्पिन गेंदबाज एशियाई परिस्थितियों में विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं.

'टेस्ट से जल्दी चले गए, गलतियां नहीं सुधारीं...', विराट कोहली को लेकर संजय मांजरेकर की तीखी टिप्पणी

विराट कोहली टेस्ट के अलावा टी20 इंटरनेशनल को भी अलविदा कह चुके हैं, ऐसे में वो केवल वनडे फॉर्मट में भारतीय टीम के लिए खेलते हैं. कोहली 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करेंगे.

IPL से बाहर किए गए मुस्ताफिजुर रहमान को मुआवजा देगी KKR? रूलबुक क्या कहती है

IPL के नियमानुसार किसी विदेशी खिलाड़ियों को मुआवजा तभी मिलता है, जब वे चोट या टूर्नामेंट के दौरान किसी कारण से बाहर हों. यह मामला उन नियमों में फिट नहीं बैठता. वैसे ये पूरा मामला यह सिर्फ क्रिकेट नहीं, बल्कि भारत–बांग्लादेश के राजनीतिक हालात से भी जुड़ा है.

कौन हैं अमन राव? जिन्होंने दोहरा शतक जड़कर मचाई सनसनी, USA से है खास कनेक्शन

अमन राव अब उन बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरे शतक लगाए हैं. अमन राव आईपीएल 2026 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते दिखेंगे. राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें ऑक्शन के दौरान 30 लाख रुपये में अपनी टीम से जोड़ा था.

श्रेयस अय्यर का मैदान पर जोरदार कमबैक... मुशीर खान भी चमके, शुभमन गिल फ्लॉप

श्रेयस अय्यर ने विजय हजारे ट्रॉफी में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ तूफानी पारी खेलकर यह बता दिया है कि वो आगामी वनड सीरीज के लिए पूरी तरह फिट और तैयार हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज 11 जनवरी से शुरू होने वाली है. वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी शुभमन गिल करते नजर आएंगे.

13 छक्के और 12 चौके... हैदराबादी क्रिकेटर ने किया धुआं-धुआं, विजय हजारे में जड़ा दोहरा शतक

मोहम्मद शमी ने हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में 3 विकेट तो हासिल किए, लेकिन इसके लिए उन्होंने 70 रन खर्च किए. हैदराबाद के ओपनर अमन राव ने शमी की गेंदों पर तगड़े प्रहार किए. अमन राव ने दोहरा शतक लगाया.

आंकड़ों की अदालत... मौजूदा दौर में बल्ले का बेताज बादशाह कौन? इस धुरंधर के सामने कोई नहीं ठहरता

टेस्ट क्रिकेट में मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज की बहस को भावनाओं से हटाकर आंकड़ों की कसौटी पर परखा गया. इसके लिए पिछले 2 साल में खेले गए सभी टेस्ट मैचों को आधार बनाया गया. इस अवधि में जो रूट ने रनों की निरंतरता और उन्हें बड़े स्कोर में बदलने की क्षमता- दोनों में बाकी बल्लेबाजों से साफ बढ़त बनाई.

'जीने के लिए 3-6 से महीने थे...', कैंसर ट्रीटमेंट के दौर को याद कर भावुक हुए युवराज सिंह

भारत के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने मैदान पर बल्ले और गेंद से धमाकेदार प्रदर्शन किया. साथ ही वो कैंसर को भी मात देने में कामयाब रहे. युवराज सिंह ने साल 2019 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था.

ट्रेविस हेड की फिर चली आंधी... सिडनी टेस्ट में खेली ऐतिहासिक पारी, 7 ऑस्ट्रेलियाई मैदानों पर सेंचुरी का बनाया रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. हेड ने ऑस्ट्रेलिया के सात मैदानों पर टेस्ट शतक लगाने का खास कीर्तिमान रचा है. हेड का मौजूदा एशेज सीरीज में ये तीसरा शतक रहा.

धोनी और CSK की ये 3 खूबी उन्हें आईपीएल की बाकी टीमों से बनाती है अलग, ब्रावो ने किया खुलासा

ड्वेन ब्रावो ने बताया कि चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार सफलता के पीछे एमएस धोनी की गेम अवेयरनेस, खिलाड़ियों पर भरोसा और गैर-आलोचनात्मक माहौल सबसे बड़ा कारण है. ब्रावो के मुताबिक धोनी हर खिलाड़ी की भूमिका को बखूबी समझते हैं और उन्हें वही करने देते हैं, जिसमें वे सर्वश्रेष्ठ होते हैं.

कैप्टन वैभव सूर्यवंशी का बज गया डंका, पहले धुआंधार शतक फ‍िर व्हाइटवॉश, साउथ अफ्रीका चारों खाने च‍ित

वैभव सूर्यवंशी ने साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ सीरीज में बतौर कप्तान भी अपनी प्रत‍िभा के दर्शन दिए. उन्होंने तीसरे यूथ वनडे में धुआंधार शतक जड़ा. वहीं उनकी कप्तानी में टीम ने सीरीज भी 3-0 से अपने नाम की.

'ये देश की बेइज्जती...', ICC ने बांग्लादेश की ड‍िमांड ठुकराई, BCB ने अब चला 'लेटर बम' का पैंतरा

ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल) के फैसले के बाद अब बांग्लादेश ICC को एक और लेटर भेजेगा, BCB भारत में T20 वर्ल्ड कप के बॉयकॉट पर अड़ा हुआ है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) सुरक्षा चिंताओं के कारण भारत में T20 वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेने के अपने फैसले पर अड़ा हुआ है.

एयरपोर्ट पर घेरा, सेल्फी के लिए मारामारी... विराट कोहली का वडोदरा में फैन्स के सामने हुआ ऐसा हाल, VIDEO

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वडोदरा पहुंचने पर विराट कोहली को फैन्स ने घेर लिया. वडोदरा में विराट कोहली का जोरदार स्वागत हुआ. वहीं कोहली की एक झलक पाने के लिए फैन्स में गजब की दीवानगी देखने को मिली.

WPL 2026 ओपनिंग सेरेमनी में यो यो हनी सिंह करेंगे धमाका, श्रीलंकाई एक्ट्रेस करेंगी फैन्स को क्रेजी

यो यो हनी सिंह नवी मुंबई में WPL 2026 की ओपनिंग सेरेमनी में अपना जलवा दिखाएंगे. ओपन‍िंग सेरेमनी शुक्रवार (9 जनवरी) को RCB बनाम MI सीजन ओपनर से पहले होगी, जहां हनी हाई-एनर्जी एंटरटेनमेंट को ऐड करेंगे.

श्रेयस अय्यर को मिला फिटनेस क्लीयरेंस, भारत- न्यूजीलैंड सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज

भारत की वनडे टीम के उप-कप्तान श्रेयस अय्यर ने इंजरी से उबरने के बाद मैदान पर भी जोरदार वापसी की थी. श्रेयस ने मंगलवार को विजय हजारे ट्रॉफी में जयपुर के जयपुरिया विद्यालय ग्राउंड पर हिमाचल प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में श्रेयस ने कप्तानी पारी खेलते हुए 53 गेंदों में 82 रन बनाए थे.

रिकॉर्ड गया तो क्या..! वैभव सूर्यवंशी पिच पर ‘भड़के’, साउथ अफ्रीका में बल्ले से मचा दी तबाही

पाकिस्तान के समीर मिन्हास ने वैभव सूर्यवंशी का रिकॉर्ड तोड़ दिया, लेकिन वैभव को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा. पिच पर उनका ध्यान सिर्फ टीम और अपनी पारी पर था. कप्तानी की जिम्मेदारी के साथ उन्होंने संयम और समझदारी दिखाते हुए गैर-जरूरी जोखिम से बचा और अपने खेल से साबित कर दिया कि रिकॉर्ड टूटने से भी ‘बेबी बॉस’ का मूड नहीं टूटा.

रोहित शर्मा को फैन ने दिया वड़ा पाव खाने का ऑफर, हिटमैन का रिएक्शन वायरल, VIDEO

न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज़ से पहले ट्रेनिंग के दौरान रोहित शर्मा ने एक फैन द्वारा दिए गए वड़ा पाव के ऑफर को ठुकरा दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. टेस्ट और टी20 से संन्यास के बाद रोहित पूरी तरह फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं. पिछले साल उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड बनाए.

LIVE: 8 छक्के, 6 चौके और तूफानी शतक... वैभव सूर्यवंशी ने निकाल दिया साउथ अफ्रीका का जुलूस

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच U19 मुकाबला बुधवार (7 जनवरी) को खेला जा रहा है टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी का बल्ला एक बार फ‍िर चला और उन्होंने महज 63 गेंदों पर शतक जड़ दिया.

कोहली के लिए अनुष्का ने बुना खास स्वेटर? एयरपोर्ट पर दिखा किंग का किलर लुक, VIDEO

विराट कोहली 6 जनवरी को भारत लौटे और मुंबई एयरपोर्ट पर फैन्स से मिले. दुबई में नया साल मनाने के बाद कोहली शानदार घरेलू फॉर्म के साथ लौटे हैं, जहां उन्होंने विजय हज़ारे ट्रॉफी में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन किया. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ से पहले भारतीय टीम वडोदरा में जुटेगी. शुभमन गिल टीम की कप्तानी करेंगे.

वैभव सूर्यवंशी का रिकॉर्ड टूटा, पाकिस्तानी ख‍िलाड़ी समीर म‍िन्हास ने बनाया तेज शतक का नया कीर्तिमान

समीर म‍िन्हास (Sameer Minhas) ने Youth ODI में सबसे तेज शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. उन्होंने जिम्बाब्वे U19 के खिलाफ सिर्फ 42 गेंदों में सेंचुरी जड़ी और वैभव सूर्यवंशी का रिकॉर्ड तोड़ा. पाकिस्तान ने 158 रनों का लक्ष्य 16.2 ओवरों में आसानी से हासिल कर ट्राई-सीरीज जीत ली.

ICC ने बांग्लादेश की भारत के बाहर मैच खेलने की मांग ठुकराई, जानें क्या कहा

आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की मांग को खारिज करते हुए उन्हें भारत के बाहर टी20 विश्व कप के मैच खेलने की अनुमति नहीं दी है. आईसीसी ने स्पष्ट किया है कि बांग्लादेश को टी20 विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए भारत आना अनिवार्य होगा. यदि वे भारत में मैच खेलने के लिए नहीं आते हैं तो उन्हें अंक गंवाने का सामना करना पड़ सकता है. दूसरी तरफ, बीसीबी के सूत्रों का कहना है कि उन्हें आईसीसी द्वारा इस अनुरोध को अस्वीकार करने की कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है.

WPL 2026: नई गेंद का भरोसा, बड़े मौकों की गेंदबाज... गुजरात जायंट्स की धार बनेंगी रेणुका सिंह ठाकुर

विमेंस प्रीमियर लीग 2026 में रेणुका सिंह ठाकुर गुजरात जायंट्स के लिए नई ऊर्जा और आत्मविश्वास के साथ उतरने को तैयार हैं. नई गेंद से स्विंग और दबाव में जिम्मेदारी लेने की क्षमता उन्हें WPL की प्रभावशाली तेज गेंदबाजों में शामिल करती है. RCB विमेंस के लिए WPL में खेले 23 मैचों के अनुभव के साथ अब गुजरात जायंट्स ने उन्हें 60 लाख रुपये में टीम में शामिल किया है.

© 2008 - 2026 Webjosh  |  News Archive  |  Privacy Policy  |  Contact Us