
18 महीने से सूर्यकुमार यादव का बल्ला खामोश, टी20 वर्ल्ड कप से पहले पोंटिंग ने दी वापसी की टिप्स
AajTak
रिकी पोंटिंग ने सूर्यकुमार यादव की पिछले 18 महीनों की खराब टी20 फॉर्म पर हैरानी जताते हुए उन्हें सलाह दी है कि वह टी20 वर्ल्ड कप से पहले आउट होने की चिंता छोड़कर रन बनाने पर ध्यान दें. पोंटिंग ने शुभमन गिल को वर्ल्ड कप टीम से बाहर किए जाने पर भी आश्चर्य जताया और कहा कि यह भारतीय क्रिकेट की गहराई को दर्शाता है.
पिछले 18 महीनों में सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म ने ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर रिकी पोंटिंग को हैरान कर दिया है. पोंटिंग का मानना है कि भारतीय कप्तान को टी20 वर्ल्ड कप से पहले आउट होने के बारे में सोचने के बजाय रन बनाने पर ध्यान देना चाहिए.
कुछ समय पहले तक दुनिया के नंबर-1 टी20 बल्लेबाज़ रहे सूर्यकुमार यादव का 2025 में सबसे छोटे फॉर्मेट में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. उन्होंने 21 मैचों (19 पारियों) में सिर्फ 218 रन बनाए, उनका औसत 13.62 और स्ट्राइक रेट 123.16 रहा. यह आंकड़े अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले डिफेंडिंग चैंपियन भारत के लिए चिंता का विषय हैं.
रिकी पोंटिंग ने दी ये सलाह
सूर्यकुमार की फॉर्म पर बात करते हुए पोंटिंग ने कहा, 'यह मेरे लिए बहुत बड़ा सरप्राइज़ है, खासकर उनकी हालिया फॉर्म को देखकर. वह लंबे समय तक भारत के लिए टी20 क्रिकेट में बेहद मजबूत और लगातार योगदान देने वाले खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन हाल के समय में वह अपनी लय नहीं पकड़ पाए हैं.'
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप से पहले तिरुपति पहुंचे कप्तान सूर्यकुमार यादव, पत्नी के साथ किए दर्शन, VIDEO
उन्होंने आगे कहा, 'वह एक दिलचस्प खिलाड़ी हैं, क्योंकि जब मैंने उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ खेलते देखा है, तो वह छह, आठ या दस गेंदें लेकर खुद को सेट करते हैं और फिर पूरी तरह खुलकर खेलते हैं. वह अपने सभी शॉट्स खेलते हैं और खुद पर पूरा भरोसा रखते हैं. कुछ हद तक ट्रैविस हेड जैसे, जहां ऐसा लगता है कि उन्हें कभी आउट होने का डर ही नहीं रहता.'

टेस्ट क्रिकेट में मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज की बहस को भावनाओं से हटाकर आंकड़ों की कसौटी पर परखा गया. इसके लिए पिछले 2 साल में खेले गए सभी टेस्ट मैचों को आधार बनाया गया. इस अवधि में जो रूट ने रनों की निरंतरता और उन्हें बड़े स्कोर में बदलने की क्षमता- दोनों में बाकी बल्लेबाजों से साफ बढ़त बनाई.

रिकी पोंटिंग ने सूर्यकुमार यादव की पिछले 18 महीनों की खराब टी20 फॉर्म पर हैरानी जताते हुए उन्हें सलाह दी है कि वह टी20 वर्ल्ड कप से पहले आउट होने की चिंता छोड़कर रन बनाने पर ध्यान दें. पोंटिंग ने शुभमन गिल को वर्ल्ड कप टीम से बाहर किए जाने पर भी आश्चर्य जताया और कहा कि यह भारतीय क्रिकेट की गहराई को दर्शाता है.

रोहित शर्मा ने भारत बनाम न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज़ से पहले अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. विजय हजारे ट्रॉफी में दो मैच खेलने और छोटे ब्रेक के बाद रोहित मुंबई में नेट्स पर अभ्यास कर रहे हैं. वह 7 जनवरी को वडोदरा में टीम इंडिया के ट्रेनिंग कैंप को जॉइन करेंगे, जहां से न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ की तैयारी शुरू होगी.










