
ENG vs IND 1st Test, Day 2 Live Score: लीड्स टेस्ट का आज दूसरा दिन, गिल-पंत से मैराथन स्कोर की उम्मीद, 3:30 पर शुरू होगा खेल
AajTak
England Vs India Day 2 Leeds Test 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स टेस्ट मैच 20 जून से शुरू हुआ. जहां भारतीय टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. 21 जून को मुकाबले का दूसरा दिन है. भारतीय टीम बड़े स्कोर की ओर टारगेट करेगी.
India vs England Day 2 Leeds Test 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून (शुक्रवार) से लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू हुआ. शनिवार (21 जून) को इस मुकाबले का दूसरा दिन है. शुभमन गिल और ऋषभ पंत इस समय विकेट पर डटे हुए हैं.
पहले दिन स्टम्प तक भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 359 रन बना लिए. शुभमन गिल 127 और ऋषभ पंत 65 रन बनाकर नॉटआउट हैं. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए अब तक 198 गेंदों पर 138 रनों की साझेदारी हो चुकी है. इस मैच के लाइव स्कोर और अन्य अपडेट के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.
टीम इंडिया की पारी की हाइलाइट्स
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत शानदार रही. केएल राहुल (42) और यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े. डेब्यू कर रहे साई सुदर्शन खाता खोले बिना आउट हुए.
इसके बाद यशस्वी और कप्तान शुभमन गिल ने तीसरे विकेट के लिए 129 रन की साझेदारी की. यशस्वी ने 144 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और 101 रन बनाकर आउट हुए. ये उनके टेस्ट करियर का पांचवां शतक रहा. शुभमन गिल ने कप्तान के तौर पर डेब्यू टेस्ट में 140 गेंदों में शतक जमाया और ऋषभ पंत (65*) के साथ चौथे विकेट के लिए भी शतकीय साझेदारी की. पंत ने 91 गेंदों में फिफ्टी पूरी की.













