
ENG vs IND 1st Test: यशस्वी जायसवाल-शुभमन गिल के आगे बेबस दिखे अंग्रेज... लीड्स टेस्ट के पहले दिन रनों की बारिश, बना धाकड़ रिकॉर्ड
AajTak
भारत-इंग्लैंड के बीच लीड्स टेस्ट के पहले दिन रनों की बारिश हुई. भारत ने पहले दिन 85 ओवर खेले और उसका रनरेट 4.22 रहा. यह भारतीय बल्लेबाजों के अटैकिंग अंदाज को दर्शाता है. भारत की ओर से शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने शतकीय पारियां खेली हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून (शुक्रवार) को लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू हुआ. मुकाबले का पहला दिन भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा. यशस्वी जायसवाल और नवनियुक्त टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने शतक जड़ दिए हैं, जिसके चलते मेजबान टीम इंग्लैंड बैकफुट पर दिख रही है.
पहले दिन स्टम्प के समय तक भारत का स्कोर पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 359 रन रहा. कप्तान शुभमन गिल 127 और उप-कप्तान ऋषभ पंत 65 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए अब तक 138 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है. शुभमन ने 175 गेंदों का सामना किया है और उन्होंने 16 चौके के अलावा एक सिक्स लगाया है. शुभमन गिल के टेस्ट करियर का ये छठा शतक रहा. दूसरी ओर पंत ने 102 गेंदों की पारी में 6 चौके और दो छक्के लगाए हैं.
सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की बात करें तो उन्होंने 159 गेंदों पर 101 रन बनाए, जिसमें 16 चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा. यशस्वी के टेस्ट करियर का ये पांचवां शतक रहा. यशस्वी और शुभमन गिल के बीच तीसरे विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी हुई. केएल राहुल ने भी 42 रन बनाकर भारतीय टीम को अच्छी शुरुआती दिलाने में अहम भूमिका निभाई. हालांकि साई सुदर्शन अपनी डेब्यू टेस्ट पारी कुछ खास नहीं कर सके और डक पर आउट हुए.
कुल मिलाकर देखा जाए तो लीड्स टेस्ट के पहले दिन रनों की बारिश हुई. भारत ने 85 ओवर खेले और उसका रनरेट 4.22 रहा, जो भारतीय बल्लेबाजों के अटैकिंग अंदाज को दर्शाता है. देखा जाए तो टेस्ट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, जब भारतीय टीम ने इंग्लैंड दौरे के पहले ही दिन 300 से ज्यादा रन बनाए. साथ ही ऐसा पांचवी बार हुआ जब किसी दौरे पर टेस्ट सीरीज के शुरुआती दिन भारत ने 300 से ज्यादा का स्कोर किया.
दौरे के पहले दिन 300+ रन (भारतीय टीम) 399/3 VS श्रीलंका, गॉल 2017 372/7 vs साउथ अफ्रीका, ब्लोमफोंटेन 2001 359/3 vs इंग्लैंड, लीड्स 2025 356/2 vs पाकिस्तान, मुल्तान 2004 302/4 vs वेस्टइंडीज, नॉर्थ साउंड 2016
वैसे भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में ऐसा तीसरा मौका रहा, जब किसी दौरे के पहले दिन दो बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली. सबसे पहले साल 2021 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ब्लोमफोंटेन में ऐसा देखने को मिला था. तब सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग शतक जड़ने में कामयाब रहे थे. फिर साल 2017 में श्रीलंका दौरे के शुरुआती दिन शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा ने शतकीय पारियां खेली थी. अब यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने शतक जड़कर उस लिस्ट में खुद को शामिल किया है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












