
Dussehra 2025 Upay: जब सोना बन गए शमी के पत्ते! दशहरे पर आपको भी मालामाल कर सकता है ये उपाय
AajTak
Dussehra 2025 Upay: दशहरे से जुड़ी एक कथा बहुत प्रचलित है. कहते हैं कि इसी दिन कुबेर ने राजा रघु को स्वर्ण मुद्राएं देने के लिए शमी के पत्तों को सोने में बदल दिया था. मान्यता है कि दशहरे की रात कुछ उपाय आपके जीवन में भी ऐसा ही कोई चमत्कार कर सकते हैं.
Dussehra 2025 Upay: आज देशभर में धूमधाम से दशहरे का त्योहार मनाया जा रहा है. इस दिन देश में जगह-जगह रावण का पुतला दहन करने की परंपरा है. ज्योतिषविद मानते हैं कि दशहरे की रात बड़ी दिव्य होती है और इस शुभ अवसर पर रात्रिकाल में कुछ विशेष उपाय करने से धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है. यदि आप घर में मां लक्ष्मी का वास और आर्थिक मोर्चे पर धनधान्य की प्राप्ति चाहते हैं तो दशहरे पर देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कुछ उपाय जरूर करें.
1. मां लक्ष्मी को ऐसे करें प्रसन्नदशहरा या विजयादशमी की रात घर के ईशान कोण में अष्टकमल बनाना चाहिए. ईशान कोण में लाल रंग के फूल और कुमकुम या रोली से रंगोली भी बनानी चाहिए. इसके बाद इसके पास एक दीपक जरूर प्रज्वलित करना चाहिए. कहते हैं कि यह एक उपाय करने से घर में देवी लक्ष्मी का वास होता है.
2. शमी के वृक्ष की पूजा दशहरे के त्योहार पर शमी के वृक्ष की पूजा करना भी बहुत उत्तम माना जाता है. संभव हो तो इस दिन घर के आंगन में शमी का वृक्ष लगाएं और उसके पास एक दीपक जरूर जलाएं. मान्यता है कि दशहरे के दिन कुबेर ने राजा रघु को स्वर्ण मुद्राएं देने के लिए शमी के पत्तों को सोने का बना दिया था. तभी से शमी को स्वर्ण देने वाला पौधा माना जाता है.
3. पीली कौड़ियां दशहरे पर रात्रिकाल में 5 पीली कौड़ियों पर हल्दी लगाकर लक्ष्मी जी के समक्ष रखें और उनकी पूजा करें. इसके बाद इन कौड़ियों को तिजोरी या धन के स्थान पर संभालकर रख दें. आपके घर में कभी धन का अकाल नहीं पड़ेगा. यदि आप व्यापारी हैं तो इन कौड़ियों को अपनी दुकान या दफ्तर में धन के स्थान या मंदिर के आस-पास रख सकते हैं.
4. तुलसी के पास दीपक दशहरे की रात घर की उत्तर दिशा और तुलसी के समक्ष घी का दीपक जलाकर लक्ष्मी जी का स्मरण करें. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा और धन की स्थिरता आती है. यदि आप कर्ज, खर्च की समस्या से परेशान हैं या आर्थिक मोर्चे पर बाधा आ रही है तो इस उपाय को जरूर करें.

Portronics Zeno Go review: पोर्टोनिक्स भारतीय बाजार में मिक्स्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ आता है. हम पिछले कुछ दिनों से ब्रांड का मिनी मसाजर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे रिचार्ज किया जा सकता है. ये डिवाइस पोर्टेबल है, जिसकी वजह से कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. इसमें आपको मल्टीपल मसाज हेड्स मिलते हैं. रिव्यू में हम जानेंगे कि क्या ये एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.









