
Dussehra 2025: भगवान राम ही नहीं, इन 3 योद्धाओं से भी हारा था रावण, ऐसे टूटा घमंड
AajTak
Dussehra 2025: आज देशभर में दशहरे का पर्व मनाया जा रहा है. यह त्योहार अच्छाई पर बुराई का प्रतीक माना जाता है. इस दिन देश में जगह-जगह रावण का पुतला दहन होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि राम के अलावा भी रावण कई योद्धाओं से मात खा चुका था.
Dussehra 2025: हर साल आश्विन शुक्ल दशमी तिथि को दशहरे का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. रामायण के अनुसार, इसी दिन भगवान राम ने लंकापति रावण का वध किया था. इसलिए इस दिन जगह-जगह पर रावण का पुतला दहन किया जाता है. विजय दशमी का यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है.
रावण अत्यंत शक्तिशाली और अहंकारी था. अपनी मायावी शक्तियों के बल पर वो पूरी सृष्टि पर राज करने का दम रखता था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भगवान राम के अलावा तीन और भी ऐसे योद्धा रहे हैं, जिनके हाथों रावण ने करारी मात खाई थी. आइए इनके बारे में जानते हैं.
रावण और बाली युद्ध
रामायण के 34वें सर्ग में रावण और बालि के युद्ध का व्रर्णन किया गया है. इसमें बताया गया है कि जब रावण ने बाली को युद्ध के लिए ललकारा तो उसने कैसे उसे अपनी काख में दबाकर समुद्र की परिक्रमा की थी.
श्लोक- हस्तग्राहं तु तं मत्वा पादशब्देन रावणम्। पराङ्मुखो ऽपि जग्राह वाली सर्पमिवाण्डजः
ग्रहीतुकामं तं गृह्य रक्षसामीश्वरं हरिः। खमुत्पपात वेगेन कृत्वा कक्षावलम्बिनम्।।

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.












