
Dussehra: रावण राक्षस था या हीरो? क्या सोचते हैं श्रीलंका के लोग
AajTak
पूरे देश में आज दशहरे (Dussehra 2021) का त्योहार मनाया जा रहा है. आज ही के दिन भगवान राम ने रावण का वध किया था. भारत में इस त्योहार को बुराई पर अच्छाई की जीत की तरह देखा जाता है. इससे लोगों को सत्य के मार्ग पर चलने की सीख मिलती है लेकिन हर कहानी को दो पहलुओं की तरह इस कहानी का भी एक दूसरा हिस्सा है. रावण को लेकर श्रीलंका (Sri Lanka) के लोगों की राय दूसरी है.
पूरे देश में आज दशहरे (Dussehra 2021) का त्योहार मनाया जा रहा है. आज ही के दिन भगवान राम ने रावण का वध किया था. भारत में इस त्योहार को बुराई पर अच्छाई की जीत की तरह देखा जाता है. इससे लोगों को सत्य के मार्ग पर चलने की सीख मिलती है लेकिन हर कहानी को दो पहलुओं की तरह इस कहानी का भी एक दूसरा हिस्सा है. लंकाधिपति रावण को लेकर श्रीलंका (Sri Lanka) के लोगों की राय दूसरी है. वहां के लोग रावण को पूजते तो नहीं है लेकिन उसे एक शक्तिशाली योद्धा और हीरो की तरह देखते हैं. यहां तक कि श्रीलंका ने अपनी एक सेटेलाइट का नाम भी रावण के नाम पर रखा है.

शादी के पलों को खास बनाने के लिए लोग अक्सर भव्य सजावट, डांस परफॉर्मेंस और ग्रैंड एंट्रीज का सहारा लेते हैं. लेकिन कभी-कभी किसी रिश्ते की सबसे खूबसूरत झलक सादगी में छिपी होती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक शादी का वीडियो यही साबित कर रहा है, जहां दुल्हन ने अपनी ही शादी में ऐसी चीज की, जिसने हर किसी का दिल छू लिया.












