
Durga Visarjan Muhurat 2021: दशमी को हाथी पर सवार होकर विदा होंगी मां दुर्गा, जानें विसर्जन का शुभ मुहूर्त
ABP News
Durga Visarjan Muhurat 2021: नौ दिवसीय शारदीय नवरात्रि के समापन के बाद दशमी के दिन व्रत पारण के बाद मां दुर्गा का विसर्जन किया जाता है. 15 अक्टूबर के दिन मां दुर्गा का विसर्जन किया जाएगा.
Durga Visarjan Muhurat 2021: नौ दिवसीय शारदीय नवरात्रि के समापन के बाद दशमी के दिन व्रत पारण के बाद मां दुर्गा का विसर्जन किया जाता है. महानवमी के अगले दिन दशमी तिथि को धूमधाम से दुर्गा मां की मूर्तियों का विसर्जन किया जाता है. कहते हैं कि विसर्जन ने के लिए श्रवण नक्षत्र युक्त दशमी तिथि शुभ मानी जाती है. इतना ही नहीं, दुर्गा विसर्जन के साथ ही दुर्गा पूजा का भी समापन हो जाता है. विजय दशमी के दिन की मां दुर्गा का विसर्जन किया जाता है. इसी दिन मां कैलाश पर्वत के लिए प्रस्थान कर जाती हैं. ज्योतिषियों के अनुसार इस दिन मां दुर्गा का मुहूर्त हमेशा शुभ मुहूर्त के अनुसार ही करना शुभ और फलदायी होता है. तो चलिए जानते हैं कल यानि 15 अक्टूबर के दिन मां दुर्गा विसर्जन के लिए क्या है सही समय.
हाथी पर सवार होकर विदा होंगी मां
