
DNA ANALYSIS: भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में बड़े बदलाव के संकेत, 5 Points में समझें ये बातें
Zee News
India-Pakistan Relations: 31 मार्च को पाकिस्तान ने भारत से कपास और चीनी के निर्यात पर लगी रोक भी हटा ली है. बड़ी बात ये है कि ये रोक वर्ष 2016 में लगाई गई थी और पूरे पांच साल बाद हटाई गई है.
नई दिल्ली: आज हम भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में आई नरमी का विश्लेषण करेंगे. भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में कटुता अब धीरे-धीरे कुछ कम होती दिख रही है और संभव है कि आने वाले दिनों में दोनों देशों को लेकर आपको कोई बड़ी खबर मिल सकती है. इसके संकेत भारत से लगभग दो हजार किलोमीटर दूर ताजिकिस्तान में देखने को मिले. ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे (Dushnbe) में 29 और 30 मार्च को हार्ट ऑफ एशिया समिट का आयोजन हुआ था, जिसमें 50 देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने हिस्सा लिया. भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भी इसमें शामिल हुए और इस दौरान एक ग्रुप फोटो के समय दोनों नेता एक दूसरे से कुछ ही दूरी पर खड़े थे. हालांकि दोनों ही नेता एक दूसरे से नजरें चुराते भी नजर आए और कुछ ही दूरी पर खड़े होने के बावजूद उन्होंने एक दूसरे से हाथ भी नहीं मिलाए. इन तस्वीरों की अब काफी चर्चा हो रही है.More Related News
