
Dhinchak Pooja का नया गाना 'एक और सेल्फी लेने दो' हुआ रिलीज, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
AajTak
इंटरनेट सेंसेशन ढिंचैक पूजा इस बार 'एक और सेल्फी लेने दो' के साथ आई हैं. यूट्यूब पर ढिंचैक पूजा ने इसका वीडियो शेयर किया है. देखा जाए तो यह गाना कुछ खास नहीं है, लेकिन क्योंकि यह ढिंचैक पूजा का सॉन्ग है तो लोग मजे ले रहे हैं और लगातार इसे देख रहे हैं.
आप अगर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो ढिंचैक पूजा (Dhinchak Pooja) तो जानते ही होंगे? साल 2017 में इनका गाना 'सेल्फी मैंने ले ली आज' खूब वायरल हुआ था. यूट्यूब पर इस गाने को मिलियन्स में व्यूज मिले थे. सोशल मीडिया पर दर्शकों के बीच अपनी पॉपुलैरिटी को देखते हुए ढिंचैक पूजा ने कई गाने रिलीज किए. इसमें 'स्वैग वाली टोपी', 'दिलों का शूटर' और 'बापू देदे थोड़ा कैश' शामिल रहे. हालांकि, ढिंचैक पूजा और उनके गानों पर जमकर मीम्स भी बने, लेकिन ढिंचैक पूजा को इनसे कोई फर्क नहीं पड़ा. एक बार फिर ढिंचैक पूजा का नया गाना मार्केट में आ चुका है.
ढिंचैक पूजा का आया नया गाना इंटरनेट सेंसेशन ढिंचैक पूजा इस बार 'एक और सेल्फी लेने दो' के साथ आई हैं. यूट्यूब पर ढिंचैक पूजा ने इसका वीडियो शेयर किया है. देखा जाए तो यह गाना कुछ खास नहीं है, लेकिन क्योंकि यह ढिंचैक पूजा का सॉन्ग है तो लोग मजे ले रहे हैं और लगातार इसे देख रहे हैं. चार दिन में इस गाने को 51 हजार से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. कुछ ही दिनों में इसे लाख व्यूज के पार मिल जाएंगे.
pic.twitter.com/RALBK8vbBS
pic.twitter.com/6smePDOWr6
Hey bhagwan uthaale!!! Mujhe nahi baba.... Aagey ka samajh jao... Baksh do mujhe 😭 pic.twitter.com/0pBo7Bn5BF

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












