
Deepika Padukone का सिल्क बंधेज कुर्ता सेट में गॉर्जियस लुक, जानें कितनी है कीमत?
AajTak
अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे दीपिका के इस कुर्ते की कीमत. दीपिका का ये कुर्ता सेट रॉ मैंगो ब्रैंड का था. इस पिंक कुर्ते में दीपिका स्टनिंग लगीं. इसकी कीमत 45 हजार है. दीपिका ने इस बंधेज सिल्क कुर्ते को मैचिंग सलवार, गोल्ड जूतियों के साथ पहना था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को फिल्म 83 की रिलीज से पहले सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन करते देखा गया था. फिल्म की सक्सेस की कामना लेकर गणपति के दरबार में पहुंचीं दीपिका पादुकोण रानी पिंक कुर्ता-सलवार सेट में दिखी थीं. इस अटायर में दीपिका बेहद खूबसूरत लगी थीं.

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.












