
DDA Flat Schemes: 10 लाख में DDA फ्लैट, कल से रजिस्ट्रेशन, 'पहले आओ, पहले पाओ', जानिए बुकिंग अमाउंट और लोकेशन
AajTak
DDA के ये फ्लैट्स दिल्ली के जसोला, द्वारका, लोक नायक पुरम, रोहिणी, सिरसपुर और नरेला में हैं. इन 5500 फ्लैट्स में से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के आवेदकों को 900 से अधिक फ्लैट की पेशकश की जाएगी.
अगर आप दिल्ली में घर खरीदना चाहते हैं तो 30 जून से अप्लाई कर सकते हैं. दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) के 5500 फ्लैटों के लिए आवेदन 30 जून से शुरू हो जाएगा. यह DDA के चौथे चरण के तहत आवदेन मंगाए जा रहे हैं.
DDA ने बताया कि इन फ्लैट्स को ऑनलाइन तरीके से ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार अलॉट किए जाएंगे. ये फ्लैट्स दिल्ली के जसोला, द्वारका, लोक नायक पुरम, रोहिणी, सिरसपुर और नरेला में हैं. इन 5500 फ्लैट्स में से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के आवेदकों को 900 से अधिक फ्लैट की पेशकश की जाएगी.
EWS के लिए 900 फ्लैट्स
डीडीए के मुताबिक EWS के लिए बुकिंग की राशि 50,000 रुपये और HIG के लिए 10 लाख रुपये तक हो सकती है. जबिक LIG फ्लैट्स के लिए 1 लाख रुपये और MIG के लिए 4 लाख रुपये बुकिंग अमाउंट हो सकती है. ये सभी फ्लैट्स फ्रीहोल्ड प्रॉपर्टीज हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि इच्छुक फ्लैट खरीदारों को प्रत्येक स्थान पर नमूना फ्लैट देखने और ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपनी पसंद के लिए बुकिंग करने के लिए 4-5 दिन का समय दिया जाएगा. यानी जो पहले अप्लाई करेंगे उन्हें पहले मौका मिलेगा.
अगर कीमतों की बात करें तो ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स की कीमत 10-13 लाख रुपये, एलआईजी फ्लैट्स की कीमत लगभग 15-30 लाख रुपये, एमआईजी फ्लैट्स की कीमत 1.05 करोड़ से 1.45 करोड़ रुपये और एचआईजी फ्लैट्स की कीमत 2.25 करोड़ से 2.46 करोड़ रुपये रह सकती है. अथॉरिटी ने बताया है कि ये फ्लैट्स डीडीए की अनसॉल्ड इन्वेंट्री का हिस्सा है. इन सभी फ्लैट्स के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के लिए 1,000 रुपये चार्ज हो सकता है, जो नॉन-रिफंडेबल होगा.
रिपोर्ट बुकिंग अमाउंट देने के बाद DDA डिमांड लेटर जारी करेगा और बिना ब्याज के फ्लैट की कीमत के भुगतान के लिए 60 दिन का समय देगा, जबकि ब्याज के साथ अतिरिक्त 30 दिन का समय दिया जाएगा.

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












