
DC vs RCB Live Score, IPL 2025: विराट कोहली के सामने होगी स्टार्क की चुनौती, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन
AajTak
Delhi Capitals (DC) vs Royal Challengers Bengaluru (RCB) Live Score, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में आज दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हो रहा है. यह मैच इसलिए अहम है क्योंकि दिल्ली और बेंगलुरु दोनों के ही प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें मजबूत हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में आज दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हो रहा है. यह मैच इसलिए अहम है क्योंकि दिल्ली और बेंगलुरु दोनों के ही प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें मजबूत हैं. फिरोजशाह कोटला में दो अंक जीतने वाली टीम की उम्मीदें और पुख्ता हो जाएंगी.
विराट कोहली पर होगी नजर
विराट कोहली अब तक नौ मैचों में पांच अर्धशतक लगा चुके हैं और अपने 'होम ग्राउंड' पर लौट रहे हैं. इनमें से चार अर्धशतक उन्होंने चिन्नास्वामी स्टेडियम से बाहर बनाए हैं. विरोधी टीम का हिस्सा होने के बावजूद दिल्ली की भीड़ भारतीय सुपरस्टार से एक और शानदार पारी की उम्मीद करेगी.
स्टार्क बनाम हेज़लवुड
दोनों चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज हेज़लवुड और स्टार्क ने अपने-अपने आईपीएल टीमों के लिए जबरदस्त योगदान दिया है. हेज़लवुड टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वालों में शामिल हैं, जिनके नाम 16 विकेट हैं, और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने 19वें ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी कर आरसीबी को जीत दिलाई थी.
वहीं स्टार्क भी प्रभाव के मामले में पीछे नहीं हैं. संयोग से उन्होंने भी राजस्थान के खिलाफ अपनी शानदार वाइड यॉर्कर गेंदबाजी से दिल्ली के लिए जीत दर्ज कराई थी. दोनों के बीच मुकाबला रोमांचक होने वाला है.

Cricket New Rule 2026: Big Bash League (BBL) 2026-27 सीजन से ‘Designated Hitter Fielder’ नियम लागू करेगी, जिसके तहत एक खिलाड़ी सिर्फ बल्लेबाजी और दूसरा सिर्फ फील्डिंग करेगा. इससे सीनियर और बड़े नामों वाले खिलाड़ियों को चोट से बचाने और लीग में लंबे समय तक बनाए रखने में मदद मिलेगी. रिकी पोंटिंग और ग्लेन मैक्सवेल ने इस फैसले का समर्थन किया है.












