
DC vs RCB: मैदान पर केएल राहुल से भिड़ गए विराट कोहली, दोनों दिग्गजों में हुई तीखी नोकझोंक, Video
AajTak
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में रविवार को आरसीबी और दिल्ली के बीच खेले गए मैच में एक बड़ा विवाद सामने आया है. भारतीय क्रिकेट टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और केएल राहुल के बीच मैदान पर तीखी बहस देखने को मिली है.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में रविवार को आरसीबी और दिल्ली के बीच खेले गए मैच में एक बड़ा विवाद सामने आया है. भारतीय क्रिकेट टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और केएल राहुल के बीच मैदान पर तीखी बहस देखने को मिली है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दोनों खिलाड़ियों के बीच की गर्मागर्मी ने सभी को चौंका दिया, क्योंकि दोनों को भारतीय टीम और आईपीएल में अक्सर एक-दूसरे के प्रति सम्मान दिखाते हुए देखा गया था.
जानकारी के अनुसार, विवाद तब शुरू हुआ जब विराट कोहली ने केएल राहुल के एक रन लेने के तरीके पर नाराजगी जताई. इसके बाद कोहली विकेटों के पीछे गए और केएल राहुल से बहस करते दिखे. वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स इसपर खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हालांकि, मैच के पहले दोनों खिलाड़ियों को गले मिलते देखा गया था. लेकिन गनीमत ये रही की मैच के बाद दोनों खिलाड़ियों को हंसते-हंसते बात करते देखा गया.
बता दें कि इस मैच में आरसीबी ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. इस मैच में आरसीबी के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली की टीम ने 8 विकेट खोकर 162 रन बनाए थे. इसके जवाब में उतरी आरसीबी ने 19वें ओवर में क्रुणाल पंड्या और विराट कोहली की फिफ्टी के दम पर इसे चेज कर लिया.
यह भी पढ़ें: DC vs RCB Highlights: कोहली-क्रुणाल के आगे बेदम हुई दिल्ली, आरसीबी ने 6 विकेट से जीता मैच, अंक तालिका में टॉप पर पहुंची
अंकतालिका के टॉप पर पहुंची आरसीबी
इस जीत के साथ ही आरसीबी अब अंकतालिका के टॉप पर पहुंच गई है. 10 मैच में आरसीबी ने 7 जीत हासिल की है और 14 अंक हैं. जबकि गुजरात के 8 में से 6 जीत के साथ 12 अंक है. वहीं, दिल्ली अब चौथे पायदान पर खिसक गई है. 9 में से उसकी 6 जीत है और 12 अंक हैं. लेकिन रन रेट के मामले में मुंबई उससे आगे है.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












